Haridwar: लंढौरा खेमपुर में तालाब के पास कांवड़िए का शव बरामद, नहीं हुई पहचान
लंढौरा के खेमपुर गांव में तालाब के पास एक अज्ञात शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कांवड़िए के भेष में था लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।

जासं, लंढौरा। खेमपुर गांव में तालाब के पास एक अज्ञात शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। युवक कांवड़िए की भेष में था जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को सूचना मिली कि खेमपुर के गांव के पास एक कांवड़िए का शव पड़ा है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। युवक की उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि युवक कांवड़िए की वेशभूषा में है। जिसके पास कोई सामान नहीं था और न ही कोई आईडी मिली है। शव को कब्जे में लिया गया है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।