हरिद्वार में चंडी पुल के पास सड़क हादसा, संभल के दो कांवड़ यात्रियों की मौत
हरिद्वार में कांवड़ लेने आ रहे संभल उत्तर प्रदेश के दो कांवड़ यात्रियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा चंडी पुल के पास हुआ जहाँ माना जा रहा है कि बाइक फिसलने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मृतकों की पहचान सुरेश और अरविंद के रूप में की है जो संभल जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने उनके परिवार को सूचित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। बाइक पर कांवड़ लेने हरिद्वार आ रहे संभल उत्तर प्रदेश के दो कांवड़ यात्रियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा चंडी पुल के बीच हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि बाइक फिसलने से हादसा हुआ है। पुलिस की सूचना पर स्वजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस को तड़के सूचना मिली कि चंडी पुल के बीच में बाइक सवार दो युवक लहूलुहान हालत में पड़े हैं। शहर कोतवाली की रोडीबेलवाला चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो एक युवक की मौत हो चुकी थी। दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों कांवड़ यात्रियों की पहचान सुरेश पुत्र भगवान स्वरूप निवासी शाहाबाद थाना बबराला जिला संभल और अरविंद पुत्र सोमपाल चकरपुर थाना केला देवी जिला संभल उत्तर प्रदेश के रूप में कराई।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया कांवड़ यात्रियों की बाइक फिसलने से हादसा हुआ है। स्वजनों को सूचना दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।