Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: हरिद्वार कांवड़ मेला यात्रियों के लिए रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, 11 से 27 के बीच चलेंगी ये गाड़ियां

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:49 AM (IST)

    कांवड़ मेले के लिए रेलवे विभाग ने 11 जुलाई से 27 जुलाई तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें दिल्ली मुरादाबाद और आलमनगर से हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए चलेंगी। दिल्ली-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन दिल्ली से सुबह 305 पर चलकर सुबह 925 पर हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में यह हरिद्वार से दोपहर 155 पर चलेगी। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें भी ज्वालापुर और मोतीचूर में रुकेंगी।

    Hero Image
    Kanwar Yatra 2025: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र,जागरण लक्सर। कांवड़ मेला को देखते हुए रेल विभाग ने स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। ट्रेन 11 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी। हरिद्वार कांवड़ स्पेशल दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 3:05 पर चलेगी। शामली होते हरिद्वार सुबह 9 बजकर 25 पर पहुंचेगी । दोपहर में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 1:55 पर चलेगी। दिल्ली रात को 08 बजे पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 64557 दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम को 4:25 पर चलेगी जो सहारनपुर रुड़की ज्वालापुर हरिद्वार होते हुए रात को 11बजकर 50 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी । हरिद्वार से देर रात 2 बजे चलेगी जो ज्वालापुर रुड़की सहारनपुर होते हुए दिल्ली सुबह पौने नौ पर पहुंचेगी।

    कांवड़ स्पेशल 11 से 27 के बीच चलेगी , यात्रियों को मिलेगा लाभ

    मुरादाबाद से हरिद्वार के लिए स्पेशल सुबह सवा चार पर चलेगी यह ट्रेन कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, बालावाली होते हुए लक्सर रेलवे स्टेशन पर सुबह 7.15 पर पहुंचेगी। वापसी लक्सर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे होगी। यह ट्रेन बालावाली, मौजमपुर नारायण, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ होते हुए मुरादाबाद दोपहर में 3:15 पर पहुंचेगी।

    दिल्ली शाहदरा रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन का संचालन सुबह 4:20 पर होगा। ट्रेन शामली, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला होते हुए योगनगरी ऋषिकेश दोपहर में 11 बजे पहुंचेगी। वापसी में योगनगरी ऋषिकेश से रात को 8:35 चलेगी जो दिल्ली शाहदरा रेलवे स्टेशन पर सुबह 3:50 पर पहुंचेगी।

    आलमनगर से योगनगरी के लिए दोपहर में 12.05पर ट्रेन चलेगी। शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, बालावाली, लक्सर, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला होते योग नगरी ऋषिकेश रात को 11 बजे पहुंचेगी। वापसी में योगनगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेन का संचालन शाम 07 बजे होगा। यह ट्रेन आलम नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:45 पर पहुंचेगी।

    ज्वालापुर और मोतीचूर में भी रुकेगी कई एक्सप्रेस ट्रेन

    सूबेदारगंज से देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस, उज्जैन से देहरादून आने वाली देहरादून एक्स,इंदौर से देहरादून आने वाली देहरादून एक्सप्रेस, ट्रेन ओखा से देहरादून आने वाली देहरादून एक्सप्रेस, कोचुवेली से योग नगरी ऋषिकेश आने वाली योग नगरी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर श्री माता वैष्णो देवी कटरा से योग नगरी आने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस, बरेली दिल्ली स्पेशल, देहरादून से सूबेदारगंज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस।

    देहरादून से उज्जैन जाने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस, ट्रेन देहरादून से इंदौर जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15966 देहरादून से ओखा जाने वाली ओखा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22660 योग नगरी ऋषिकेश कोचुवेली जाने वाली कोच्चि वाली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से योग नगरी ऋषिकेश आने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 24 जुलाई तक रायवाला मोतीचूर और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner