Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: कांवड़ मेला में शिवभक्तों का सैलाब, गंगाजल लेने उमड़ी भारी भीड़; 6 लाख शिवभक्त पहुंचे

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 10:25 AM (IST)

    Kanwar Yatra 2025 सावन के महीने में हरिद्वार में कांवड़ मेला पूरे उल्लास से चल रहा है। शनिवार को करीब 6 लाख शिवभक्तों ने गंगाजल भरा जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रियों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और लगातार निगरानी रखी जा रही है।

    Hero Image
    Kanwar Yatra 2025: कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाएं देखते अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। सावन के पवित्र माह में हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में शिवभक्तों की श्रद्धा का सैलाब निरंतर बढ़ता जा रहा है। देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं। मेला प्रशासन के अनुसार, शुक्रवार को लगभग 4 लाख शिवभक्तों ने गंगाजल भरकर यात्रा शुरू की। जबकि शनिवार को कांवड़ यात्रियों की संख्या 6 लाख पहुंची। जो अब तक के आंकड़ों में सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों की संख्या गुरु पूर्णिमा से शुरू हो गई थी। गुरुपूर्णिमा पर 3.90 लाख शिवभक्तों ने हर की पैड़ी सहित विभिन्न घाटों से गंगाजल एकत्र कर जलाभिषेक के लिए प्रस्थान किया था। अब कांवड़ मेले में दिन-प्रतिदिन शिवभक्तों की संख्या में तीव्र वृद्धि हो रही है।

    दूसरे दिन भी श्रद्धा का उमड़ा सैलाब

    हरिद्वार की हरकी पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाट नहर पटरी और भीमगौड़ा क्षेत्र शिवभक्तों से सराबोर दिखाई दिए। गंगाजल भरने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें घाटों पर देखी गईं। भक्तगण हर हर महादेव और बोल बम के जयघोषों के साथ अपने-अपने राज्यों की ओर कांवड़ लेकर रवाना होते रहे।

    प्रशासन और पुलिस का संयुक्त संचालन, विशेष निगरानी

    हरिद्वार : पुलिस और प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में जिला और मेला नियंत्रण कक्ष लगातार सक्रिय है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, शुक्रवार व शनिवार करीब दस लाख शिवभक्तों ने जल भरा। आने वाले दिनों में इससे भी बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रियों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया।

    सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरों से निगरानी, जगह-जगह चेक पोस्ट और ट्रैफिक डायवर्जन की प्रभावी व्यवस्था लागू की गई है। महिला सुरक्षा को लेकर भी महिला पुलिस कर्मियों को विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर तैनात किया गया है।

    शिवभक्ति के साथ अनुशासन की अपील

    जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखें और किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन न करें। किसी भी समस्या की स्थिति में कांवड़ नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल संपर्क करें। प्रशासन की ओर से जो मार्ग व दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्हीं के अनुसार चले। कांवड़ पटरी का ही उपयोग करें। कांवड़ पटरी पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

    डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण

    कांवड़ मेले के दृष्टिगत शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की ओर से संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कांवड़ पटरी पर पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य की सुविधा सुचारू है। शनिवार उन्होंने नहर पटरी बहादराबाद, धनौरी, कलियर होते हुए वापस सिटी कंट्रोल रूम तक निरीक्षण किया। कई स्थानों पर कांवड़ यात्रियों से भी बातचीत की। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग की।

    सुरक्षा बाढ़ तोड़कर हाईवे पर पहुंचे कांवड़ यात्री

    शंकराचार्य चौक और ऋषिकुल तिराह के बीच कांवड़ पटरी के किनारे चद्द को उखाड़कर और लोहे के एंगिल को तोड़कर कांवड़ यात्री हाईवे पर आए। यह क्रम शनिवार की सुबह से दोपहर तक चलता रहा। दोपहर में जब जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उनकी नजर में यह घटनाक्रम आया।

    जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कांवड़ पटरी के किनारे जो हिस्सा तोड़ा गया है, उसे सही कराया जा रहा है। जिससे हाईवे पर आने वाला रास्ता बंद हो सके। कांवड़ यात्रियों के लिए कांवड़ पटरी को पूरी तरह से सुरक्षित और सुविधा युक्त बनाया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner