Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में हाईवे से जाने की जिद पर अड़े कांवड़ यात्री, किया हंगामा; ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:22 PM (IST)

    Kanwar Yatra 2025 हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों ने हाईवे से जाने की जिद पर दिनभर हंगामा किया। शंकराचार्य चौक पर जाम लगाने की कोशिश की गई और सिंहद्वार चौक पर महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी हुई। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने यात्रियों को खदेड़ा। पुलिस के अनुसार यात्रियों को नहर पटरी से भेजा जा रहा है ताकि हाईवे पर यातायात सुचारू रहे।

    Hero Image
    हाईवे से जाने की जिद पर कांवड़ यात्रियों ने पूरे दिन किया हंगामा. Jagran

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। गंगनहर पटरी के बजाय हाईवे से जाने की जिद कर रहे कांवड़ यात्रियों ने शनिवार को दिन भर हंगामा काटा। शंकराचार्य चौक पर कांवड़ यात्रियों ने जाम लगाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया। वहीं, सिंहद्वार चौक पर एक महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता कर डाली। बाद में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने मिलकर कांवड़ यात्रियों को खदेड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में शंकराचार्य चौक से गंगनहर पटरी शुरू होती है। हरकी पैड़ी से पैदल जल लेकर आने वाले कावंड़ याात्रियों को यहीं से पटरी मार्ग पर भेजने के लिए शंकराचार्य चौक पर पुलिस बल तैनात है। लेकिन चौक पर पहुंचते ही कांवड़ यात्री हाईवे से जाने की जिद करते रहे।

    पुलिसकर्मी उन्हें समझा-बुझाकर कांवड़ पटरी पर भेजते रहे। कुछ कांवड़ यात्री आगे चलकर टीनशेड़ की बेरिकेडिंग से निकलकर फिर हाईवे पर आते रहे। शनिवार दोपहर कांवड़ यात्रियों का एक जत्था हाईवे से जाने की जिद करने लगा। काफी समझाने पर भी वह नहीं माने। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो कांवड़ यात्री सड़क पर बैठकर हाईवे जाम करने का प्रयास करने लगे।

    तब पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें उठाकर जबरन कांवड़ पटरी की तरफ खदेड़ा। इसी तरह, सिंहद्वार चौक पर कांवड़ यात्रियों को नहर पटरी मार्ग से भेजने के दौरान एक जत्था हंगामा करने लगा। समझाने का प्रयास कर रही यातायात पुलिस की एक महिला कर्मी के साथ उन्होंने अभद्रता कर दी। अन्य पुलिसकर्मियों ने महिला पुलिसकर्मी को बचाया और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें नहर पटरी की तरफ भेजा।

    इसी तरह, चंडी चौक पर कुछ कांवड़ यात्री एक एसपीओ से उलझ गए। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर शहर कोतवाली भेजा। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि कांवड़ यात्रियों को नहर पटरी से भेजा जा रहा है, ताकि हाईवे पर यातायात सुचारू रहे और कांवड़ यात्रियों के साथ कोई हादसा न हो।

    comedy show banner