Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:24 PM (IST)
कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यात्रा शुरू होने से पहले हाईवे से दुकानदारों को पीछे हटना होगा और होटल संचालकों को रेट लिस्ट लगानी होगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने म्यूजिक सिस्टम का ध्यान रखने और शुद्ध भोजन बेचने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका सफाई और पानी की व्यवस्था में सहयोग करेगी। नीचे पढ़ें पूरी खबर ।
संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। कांवड़ यात्रा शुरू होने से 15 दिन पहले हाईवे से सभी दुकानदारों को आठ फुट पीछे हटना होगा। सभी होटल संचालक रेट लिस्ट लगाकर शिव भक्तों को खाने-पीने का सामान परोसेंगे। साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार शाम मंगलौर कोतवाली परिसर में एसपीओ और समाजसेवियों की बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान म्यूजिक सिस्टम का विशेष ध्यान रखा जाएगा। किसी तरह का कंपीटिशन न किया जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे और संपर्क मार्ग पर किसी भी प्रकार से मांस की बिक्री न होने दी जाएगी। दुकानदार केवल शुद्ध और ताजा भोजन ही बेचें।
प्रयास रहेगा की अधिकांश भंडारे कांवड़ पटरी पर ही लगाए जाएं। उन्होंने सभी से भीड़ इकट्ठा नहीं होने को लेकर मधुर व्यवहार करने की भी अपील की। नगर पालिका के अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने कहा कि पालिका की ओर से सफाई, पीने के पानी और शौचालय को लेकर हर तरह से सहयोग किया जाएगा। बैठक में कावड़ यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में भी लोगों से पूछा गया।
इस मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी निरीक्षक चित्रगुप्त, लंढौरा कस्बा चौकी प्रभारी नवीन चौहान, नारसन कस्बा चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, उत्तम सैनी, आकाशदीप, मनोज शर्मा, अरविंद बटथवाल, नसीम अहमद, ईश्वर गिरी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।