Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Mela: इस बार डीजे संचालकों के लिए कड़े नियम, नहीं कर सकेंगे कंपटीशन

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 05:12 PM (IST)

    Kanwar Mela मंगलौर कोतवाली में कांवड़ यात्रा को लेकर डीजे संचालकों की बैठक हुई। पुलिस ने डीजे प्रतिस्पर्धा और सड़कों पर डीजे रोकने पर रोक लगाई है। केवल धार्मिक भजन बजाने की अनुमति है और भड़काऊ गाने या भाषण प्रतिबंधित हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूट्यूबर्स को भड़काऊ रील अपलोड न करने की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    Hero Image
    Kanwar Mela: कोतवाली में डीजे संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई। जागरण आर्काइव

    संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह का डीजे कंपटीशननहीं होगा। इसको लेकर मंगलौर कोतवाली में डीजे संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई है।

    जुलाई के प्रथम सप्ताह से कांवड़ यात्रा के शुरु होने की उम्मीद है। प्रशासन इस समय कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक एवं निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार को मंगलौर कोतवाली में मेरठ, मुजफ्फरनगर, खतौली, जानसठ आदि क्षेत्रों के डीजे संचालकों की एक बैठक को बुलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने कहा कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में किसी भी प्रकार का डीजे कंपटीशन नहीं होगा। साथ ही सड़कों पर डीजे नहीं रुकेगा। वह लगातार आगे बढ़ता रहेगा। वाहनों की बॉडी से बाहर कोई भी स्पीकर अथवा अन्य सामान लगाने पर डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यात्रा के दौरान केवल धार्मिक भजन को ही बजाया जाए किसी धर्म विशेष पर टिप्पणी करने को लेकर कोई भी गाना अथवा भाषण देने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा जो भी डीजे संचालक सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा उसके डीजे को जब्त करने के साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

    बैठक में पहुंचे यूट्यूबर को भी कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार से भड़काऊ रील बनाकर अपलोड नहीं करने के निर्देश दिए गए है। की शांति बनाने के लिए यूट्यूबर पर द्वारा सरकार बनाए गए नियम कानून को ही प्रसारित करने को लेकर कहा गया इस दौरान उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार के अलावा नारसन पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज आदि मौजूद रहे।