Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: श्रावण मास शुरू होते ही कांवड़ यात्रा का शुभारंभ, शिवमय हुई धर्मनगरी हरिद्वार; Photos

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:04 PM (IST)

    हरिद्वार में सावन मास शुरू होते ही कांवड़ यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। गंगा तट पर बोल बम के जयघोष के साथ लाखों शिवभक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई और कांवड़ भरकर अपनी यात्रा शुरू की। अधिकारियों ने गंगा का दुग्धाभिषेक कर यात्रा की सफलता की कामना की। पूरा क्षेत्र शिवभक्तों की भीड़ और बम भोले की गूंज से भक्तिमय हो गया।

    Hero Image
    कांवड़ लेकर अपने गंतव्य को जाते कांवड़ यात्री, सुरक्षा के लिए मौके पर तैनात अर्द्धसैनिक बल। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। श्रावण मास शुरू होने के साथ ही गंगाद्वार हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है। शुक्रवार को गंगा तट पर वैदिक मंत्रोच्चार और ‘बोल बम’ के जयघोष के बीच कांवड़ मेले का शुभारंभ हुआ।

    देश के विभिन्न राज्यों से आए शिवभक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर गंगाजल भरा और ‘हर-हर महादेव’, ‘जय भोले’ व ‘बम भोले’ के उद्घोष के साथ कांवड़ उठाकर अपनी यात्रा शुरू की।

    कांवड़ मेले के उद्घाटन अवसर पर उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने हरकी पैड़ी के पास पूजन कर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया और यात्रा की सफलता, शिवभक्तों की कुशलता और जनसुरक्षा की मंगलकामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने गंगाजल भरकर प्रतीकात्मक रूप से कांवड़ भी उठाई। हरकी पैड़ी के पास शिव भक्तों ने मां गंगा को चुनरी और साड़ी भी भेंट की। कांवड़ मेले के पहले ही दिन हरकी पैड़ी सहित समूचा गंगा तट शिवभक्तों की भीड़ से पैक रहा।

    अनुमान के अनुसार लगभग पांच लाख शिवभक्तों ने पहले दिन मां गंगा का आचमन कर कांवड़ में पवित्र जल भरा और अपने-अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान किया।

    दिनभर हाईवे सहित कांवड़ मार्ग पर ‘बम भोले’ की गूंज से वातावरण भक्तिमय रहा। कांवड़ यात्रियों की टोलियां हाथों में ध्वज, नगाड़ों की थाप, पैरों में घुंघरू और भक्ति गीतों के साथ गंगा किनारे उमंग एवं उल्लास के साथ दिखाई दीं।

    हरकी पैड़ी घाट से लेकर चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कांवड़ पटरी के साथ ही हाईवे पर भी कांवड़ यात्रियों की भीड़ रही।

    comedy show banner
    comedy show banner