शुरू हुई Kanwar Yatra, ‘बम बम भोले’ के जयघोषों से गूंजा हरिद्वार; यात्रा के दौरान रखना होगा इन नियमों का ध्यान
सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। गंगा घाट ‘बम बम भोले’ के जयकारों से गूंज रहे हैं। कांवड़ यात्री पहचान पत्र साथ रखें और वाहन पार्किंग में ही खड़े करें। नशीले पदार्थों का सेवन न करें और संदिग्ध वस्तुओं को न छुएं। प्लास्टिक कांवड़ का प्रयोग न करें।

जासं, हरिद्वार। शुक्रवार से सावन का महीना शुरू हो गया और कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई। हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा घाट ‘बम बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठे।
हरिद्वार के प्रमुख घाटों पर बृहस्पतिवार की सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। ‘बम बम भोले’ के जयघोषों से गंगा तट गूंज उठे थे।
रंग-बिरंगी सजावटों में सजी कांवड़ें, भक्ति गीतों पर थिरकते शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। स्थानीय व्यापारियों, सेवादारों और धार्मिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह जलपान व विश्राम शिविर लगाए गए हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान क्या करें
- पैदल कांवड़ यात्री यात्रा के लिये कांवड़ पटरी (नहर पटरी) का ही प्रयोग करें ।
- कांवड़ यात्री अपना पहचान पत्र (डी.एल., आधार कार्ड) अवश्य साथ रखें ।
- यात्री अपना वाहन निर्धारित पार्किगों में ही खड़ा करें।
- जेबकतरों/उठाईगिरों एवं जहरखुरानी गिरोह से सावधान रहें ।
- वाहन में बैठे कांवड़ यात्रियों की सूची एवं यात्रा का विवरण अपने वाहन में अवश्य लगाएं।
- निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें और सुरक्षित ढंग से जल भरें।
- अजनबी व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री न लेकर खायें ।
- कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी कांवड़ को बीच सड़क पर ना रखकर निर्धारित स्थन पर रखें
- कांवड़ यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम सड़क पर न कर केवल शिविरों या रैन बसेरो में रहें।
कांवड़ यात्रा के दौरान क्या न करें
- कांवड़ यात्रा के दौरान अपने साथ हॉकी, बेसबाल, तलवार, नुकीले भाले, लाठी, डंडे न रखें।
- शराब, चरस, गांजा, सुल्फा, स्मैक, भांग आदि का सेवन न करें।
- कांवड़ यात्रा में बिन पंजीकृत वाहनों का प्रयोग न करें ।
- पैदल कांवड़ की ऊंचाई 7 फीट एवं झांकी की ऊंचाई 12 फीट से अधिक न रखें ।
- कांवड़ यात्री रेल की छतों पर यात्रा न करें ।
- पुलों से छलांग लगा कर स्नान न करें।
- झूठी अफवाह न फैलाएं।
- संदिग्ध/लावारिस वस्तुओं न छुए उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
- हरिद्वार में प्लास्टिक और प्लास्टिक से बनी कांवड़ का प्रयोग न करें।
- कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी मोटरसाईकिल का साइलेंसर उतारकर न चलायें ।
- डीजे/म्यूजिक सिस्टम को वाहन की बॉडी के बाहर न लगायें ।
- डी.जे/म्यूजिक सिस्टम की आपस में प्रतियोगिता न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।