Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:10 PM (IST)
डीजीपी दीपम सेठ ने हरिद्वार में कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गंगा पूजन कर मेले की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था का पर्व है जिसकी गरिमा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने ऑपरेशन कालनेमि के तहत गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। कांवड़ मेला 2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ तैयारियां परखने हरिद्वार पहुंचे। हरकी पैड़ी पर मां गंगा का विधिवत पूजन करते हुए उन्होंने मेले के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की कुशलता के लिए आशीर्वाद मांगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद बैठक लेते हुए कांवड़ मेले में पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं और ऑपरेशन कालनेमि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। गंगा सभा की ओर से श्रावण मास के प्रथम दिन आयोजित विशेष पूजन में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जनमानस की गहराई से जुड़ी आस्था और भावनाओं का पर्व है।
इसकी गरिमा और शांति बनाए रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आए श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए सेवा भावना और सजगता के साथ कार्य किया जाए। गंगा पूजन के बाद डीजीपी ने हरकी पैड़ी सहित अन्य प्रमुख स्नान घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
डीजीपी ने मातहतों को निर्देशित किया कि सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, पेयजल और अन्य सभी सुविधाएं ग्राउंड पर प्रभावी रूप से लागू होनी चाहिए। साथ ही जनता से भी अपील की कि नियमों का पालन करें और किसी भी आवश्यकता पर तुरंत पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेशभर के सभी कप्तानों को अलर्ट मोड पर रहकर सख्त और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी तरह की गड़बड़ी, अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधियों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाई गई है। पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतें। लॉ और आर्डर को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सख्ती की जाए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस को प्रशासन की व्यवस्थाओं से आला अधिकारियों को अवगत कराया।
इस दौरान एसपी क्राइम व यातायात जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह सहित प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने पूजन कराते हुए स्वागत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।