अब तो झूला पुल बनवा दो सांसद जी
संवाद सूत्र लालढांग लालढांग क्षेत्र के रसूलपुर गांव के ग्रामीण अब हरिद्वार सांसद रमेश पोखरि ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, लालढांग: लालढांग क्षेत्र के रसूलपुर गांव के ग्रामीण अब हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से बरसाती नदी रवासन पर झूला पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। 2014 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद निशंक ने क्षेत्र की जनता से झूला पुल बनाने का वादा किया था।
आजादी के कई दशकों बाद भी हरिद्वार क्षेत्र का सुदूर रसूलपुर गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल की सीमा से लगे होने के कारण यहां अब तक पक्की सड़क तक नहीं बन पाई है। शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र-छात्राओं को बरसात में जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर होना पड़ता है। यहां से निकलने वाली नदी बरसात के दिनों में उफान पर रहती है। कई लोग इस नदी में अपनी जान गवां चुके हैं। पिछली बार चुनाव जीतने के बाद निशंक ने क्षेत्र में झूला पुल बनाने का वादा किया था, पर पांच साल में वह वादा पूरा नहीं कर पाए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब वे दोबारा से सांसद बनें तो इस बार उन्हें अपना वादा पूरा करना चाहिए। ग्रामीण पंकज चमोली, देवेंद्र रतूड़ी, भारत बिष्ट, वीरेन्द्र चौहान, दामोदर उप्रेती, ओम प्रकाश, रमेश उप्रेती, विक्रम राणा, लक्ष्मी दत्त उप्रेती और वीरेंद्र ने बताया कि यहां एक पुल बन रहा है, जिससे उन्हें लाभ नहीं है। इस पुल से आवागमन करने के लिए अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पुल की घोषणा नहीं होती है तो उन्हें आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।