Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तो झूला पुल बनवा दो सांसद जी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 May 2019 06:59 PM (IST)

    संवाद सूत्र लालढांग लालढांग क्षेत्र के रसूलपुर गांव के ग्रामीण अब हरिद्वार सांसद रमेश पोखरि ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब तो झूला पुल बनवा दो सांसद जी

    संवाद सूत्र, लालढांग: लालढांग क्षेत्र के रसूलपुर गांव के ग्रामीण अब हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से बरसाती नदी रवासन पर झूला पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। 2014 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद निशंक ने क्षेत्र की जनता से झूला पुल बनाने का वादा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजादी के कई दशकों बाद भी हरिद्वार क्षेत्र का सुदूर रसूलपुर गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल की सीमा से लगे होने के कारण यहां अब तक पक्की सड़क तक नहीं बन पाई है। शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र-छात्राओं को बरसात में जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर होना पड़ता है। यहां से निकलने वाली नदी बरसात के दिनों में उफान पर रहती है। कई लोग इस नदी में अपनी जान गवां चुके हैं। पिछली बार चुनाव जीतने के बाद निशंक ने क्षेत्र में झूला पुल बनाने का वादा किया था, पर पांच साल में वह वादा पूरा नहीं कर पाए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब वे दोबारा से सांसद बनें तो इस बार उन्हें अपना वादा पूरा करना चाहिए। ग्रामीण पंकज चमोली, देवेंद्र रतूड़ी, भारत बिष्ट, वीरेन्द्र चौहान, दामोदर उप्रेती, ओम प्रकाश, रमेश उप्रेती, विक्रम राणा, लक्ष्मी दत्त उप्रेती और वीरेंद्र ने बताया कि यहां एक पुल बन रहा है, जिससे उन्हें लाभ नहीं है। इस पुल से आवागमन करने के लिए अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पुल की घोषणा नहीं होती है तो उन्हें आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप