Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे थे अर्जुन अवार्डी कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा, गंगा में बहने लगे; पीएसी जवानों ने बचाई जान

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 06:09 PM (IST)

    अर्जुन अवार्डी और राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा हरिद्वार में कांवड़ लेने आए थे। हरकी पैड़ी के पास स्नान करते समय वे गंगा में बहने लगे लेकिन पीएसी के जवानों ने उन्हें बचा लिया। दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान हैं और एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए।

    Hero Image
    दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। Jagran

    जासं, हरिद्वार। कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान व अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा गंगा स्नान के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। नहाते समय दीपक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए, लेकिन उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुड्डा और उनकी पत्नी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज व अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा और अन्य स्वजन ने जवानों का धन्यवाद दिया।पुलिस के मुताबिक, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा कांवड़ मेले के अंतिम दिन रोहतक से कांवड़ लेने हरिद्वार आए थे। साथ में उनकी पत्नी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा व अन्य स्वजन भी थे। हरकी पैड़ी क्षेत्र में सिटी कंट्रोल रूम के पीछे गंगा घाट पर दीपक स्नान करने लगे।

    तभी अचानक वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। मेला ड्यूटी में मुस्तैद 40वीं वाहिनी पीएसी के आपदा राहत दल-4 के अपर प्लाटून कमांडर मनेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रवि वालिया, मनोज बिष्ट, स्तम कुमार, विनय कुमार की टीम तुरंत बोट लेकर गंगा में उतर गई। समय रहते जवानों ने दीपक हुड्डा को बहने से बचा लिया।

    दीपक हुड्डा ने जवानों को धन्यवाद दिया और उनके साथ फोटो भी खिंचाई। वहीं, इंटरनेशनल बॉक्सर और अर्जुन अवार्ड विजेता उनकी पत्नी स्वीटी बूरा व परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उत्तराखंड पुलिस के मुस्तैदी की सराहना की।

    हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल और 40वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक तृप्ति भट्ट ने भी टीम को शाबाशी दी।