Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा का किनारा बना रणभूमि, भारतीय थल सेना ने युद्धाभ्यास 'रैम प्रहार' से परखी हर तरह की रणनीतिक क्षमता

    By Shailedra GodiyalEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 22 Nov 2025 05:28 PM (IST)

    भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने हरिद्वार में गंगा किनारे युद्धाभ्यास “रैम प्रहार” किया। इसका उद्देश्य सेना की रणनीतिक तैयारी और तकनीकी दक्षता को बढ़ाना था। अभ्यास में विभिन्न सैन्य टुकड़ियों ने भाग लिया और आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया। रात्रिकालीन संचालन और पर्वतीय मार्गों पर तैनाती का भी अभ्यास किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने अभ्यास का मूल्यांकन किया।

    Hero Image

    भारतीय सेना की पश्चिमी कमान की ओर से हरिद्वार के गंगा किनारे किया गया युद्धाभ्यास “रैम प्रहार”।

    जागरण संवाददाता हरिद्वार : भारतीय सेना की पश्चिमी कमान की ओर से हरिद्वार के गंगा किनारे वाले वास्तविक युद्ध जैसी परिस्थितियों में उच्च पर्वतीय युद्धाभ्यास “रैम प्रहार” किया गया।

    इस दौरान भारतीय सेना की रणनीतिक तैयारी, तकनीकी दक्षता और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में समन्वित संचालन क्षमता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

    BMP

    इस बहुआयामी अभ्यास में पर्वतीय युद्धक टुकड़ियों, विशेष बलों, मैकेनाइज्ड तत्वों, आर्टिलरी, इंजीनियरिंग डिटैचमेंट, एविएशन संसाधनों तथा संचार इकाइयों की सक्रिय भागीदारी शामिल है।

    रैम प्रहार का उद्देश्य वास्तविक युद्ध-परिदृश्यों में त्वरित प्रतिक्रिया, अंतर-सेना समन्वय, लाजिस्टिक समर्थन तथा अत्याधुनिक तकनीकों के समेकित उपयोग का परीक्षण करना है।

    इस अभ्यास में इसके अंतर्गत रात्रिकालीन संचालन, पर्वतीय मार्गों पर त्वरित तैनाती, रसद आपूर्ति, दुश्मन की काल्पनिक पोजीशन पर सटीक प्रहार, वास्तविक युद्ध जैसे परिदृश्यों में सैनिकों की मनोबल-क्षमता एवं सामरिक निर्णय-क्षमता का परीक्षण किया गया।

    _Apache helicopte

    रैम प्रहार के दौरान ड्रोन-आधारित निगरानी प्रणाली, नाइट-विजन क्षमताएं, उपग्रह-आधारित संचार, उन्नत हथियार प्रणालियां तथा एआइ-सक्षम सामरिक विश्लेषण साधनों का भी उपयोग किया जा रहा है।

    इन आधुनिक संसाधनों का उद्देश्य कम समय में सटीक जानकारी उपलब्ध कराना, दुर्गम इलाकों में लक्ष्य-सटीकता बढ़ाना तथा कमांडरों को वास्तविक समय में प्रभावी निर्णय लेने में सहायता प्रदान करना है। अभ्यास में विभिन्न शाखाओं पैदल सेना, आर्टिलरी, आर्मी एविएशन, इंजीनियर्स और सिग्नल कोर के बीच संयुक्त संचालन का व्यापक परीक्षण किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    army Tank

    पश्चिमी कमान इस अभ्यास के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी शाखाओं के बीच संचार और सामरिक तालमेल किसी भी संभावित संघर्ष की स्थिति में निर्बाध रूप से कार्य करें। इसके तहत बहु स्तरीय कमांड और नियंत्रण प्रणालियों की प्रभावशीलता, त्वरित सूचना प्रवाह तथा आपात स्थिति में समयबद्ध कार्रवाई की क्षमता को भी परखा गया।

    army Ofiicer

    इसके अलावा संयुक्त एयर-लैंड आपरेशन, पर्वतीय घेराबंदी रणनीति, बहु-स्तरीय रिस्पांस ड्रिल और महत्वपूर्ण संसाधनों की रक्षा का भी प्रशिक्षण लिया। अभ्यास के समापन पर पश्चिमी कमांड के जीओसी इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मूल्यांकन किया।

    यह भी पढ़ें- देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के गांव में बनेगा सेना का एडवांस ट्रेनिंग सेंटर, जवान सीखेंगे युद्ध कौशल

    यह भी पढ़ें- सेना ने तोड़ा देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के गांव का सन्नाटा