रुड़की में बदमाशों ने लाइनमैन की गोली मारकर हत्या की, गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली देहरादून हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम
भगवानपुर बिजली घर में तैनात लाइनमैन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार रात करीब नौ बजे लाइनमैन ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर जा रहा था। पुलिस ने शव को एंबुलेंस में रखकर ले जाने की कोशिश की।

संवाद सूत्र भगवानपुर : भगवानपुर बिजली घर में तैनात लाइनमैन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार रात करीब नौ बजे लाइनमैन ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर जा रहा था। पुलिस ने शव को एंबुलेंस में रखकर ले जाने की कोशिश की। लेकिन, ग्रामीणों व मृतक के स्वजन ने एंबुलेंस को घेर लिया और शव को नहीं उठाने दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर दिल्ली दून नेशनल हाईवे को भी जाम कर दिया। देर रात कांग्रेस विधायक ममता राकेश व भाजपा नेता सुबोध राकेश भी मौके पर पहुंचे। साथ ही आसपास के थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक बदमाश नहीं पकड़े जाते हैं तब तक शव को नहीं ले जाने दिया जाएगा।
भगवानपुर बिजलीघर पर लव्वा गांव निवासी बालेश बतौर संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। गुरुवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह भगवानपुर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के लिए निकल गया। जैसे ही वह गांव के रास्ते पर पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। काफी देर तक जब वह गांव नहीं पहुंचा तो स्वजन चिंतित हुए। उन्होंने बालेश के संबंध में जानकारी करनी चाहिए। लेकिन, कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद ग्रामीण उसकी तलाश में निकल पड़े रास्ते में बालेश का शव पड़ा हुआ था। सूचना पाकर भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की। लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें-Haridwar Crime News: सहारनपुर के फाइनेंसर को लूटने वाले चार बदमाश हरिद्वार से गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई। आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। है। फिलहाल लाइनमैन की हत्या की वजह पता नहीं लग पाई है। देर रात तक पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे। वहीं पुलिस की कई टीमें लाइनमैन की हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश में आसपास के जंगल में कांबिंग कर रही हंै। वहीं मौके पर ग्रामीणों की देर रात तक भीड़ जुटी रही और हंगामा जारी रहा। ग्रामीणों ने दिल्ली दून हाईवे को भी जाम कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।