Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee News: मस्जिद में नमाज के दौरान इमाम व नमाजियों पर हमला, मची भगदड़; कई लोग हुए घायल

    Updated: Wed, 15 May 2024 09:55 AM (IST)

    पुलिस के अनुसार गुलाबनगर में दरगाह गुलाब शाह पीर के पास मस्जिद है। पिछले कुछ दिनों से दो पक्षों में संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है। पूर्व में भी इसे लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ चुके हैं। इस मामले में गुलाबनगर निवासी दरगाह के खादिम समीर अली शेख ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात वह मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे।

    Hero Image
    Roorkee News: मस्जिद में नमाज के दौरान इमाम व नमाजियों पर हमला - प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रुड़की। गुलाब शाह पीर दरगाह के पास मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान कुछ लोगों ने इमाम और नमाजियों पर हमला बोल दिया। हमला होता देख नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों में भगदड़ मच गई और शोर शराब हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते ही हमलावर फरार हो गए। वहीं, हमले में कई लोग घायल हो गए। दरगाह के खादिम की तहरीर पर पुलिस ने 27 लोगों पर बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपत्ति को लेकर विवाद

    पुलिस के अनुसार, गुलाबनगर में दरगाह गुलाब शाह पीर के पास मस्जिद है। पिछले कुछ दिनों से दो पक्षों में संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष संपत्ति पर अपना-अपना हक जता रहे हैं। पूर्व में भी इसे लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ चुके हैं। इस मामले में गुलाबनगर निवासी दरगाह के खादिम समीर अली शेख ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात वह मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे।

    उनके साथ इजहार, जमीर अहमद, महताब, समीर आदि भी नमाज पढ़ रहे थे। आरोप है कि तभी कारी खालिद पक्ष के लोगों ने इमाम और नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। साथ ही भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

    कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कारी खालिद निवासी भारतनगर, जमील अहमद, शाहनवाज, अली नवाब, कलीम निवासी गुलाबनगर, रुड़की, जान आलम, सुहेल निवासी रामपुर समेत 27 लोगों पर बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।