आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार में मारा छापा, दूध की डेयरी और मोबाइल शॉप में बिकती मिली शराब
हरिद्वार में आबकारी विभाग ने पुराने रानीपुर मोड़ पर डेयरी और मोबाइल शॉप पर छापा मारा। दोनों दुकानों में अंग्रेजी शराब और बीयर मिली और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। डेयरी में दूध के बजाय शराब मिली जबकि मोबाइल शॉप में मोबाइल के साथ शराब के क्वार्टर मिले। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जासं, हरिद्वार। आबकारी विभाग की एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुराने रानीपुर मोड़ पर एक डेयरी और मोबाइल शॉप पर छापेमारी की। दोनों दुकानों से पुलिस को अंग्रेजी शराब और बीयर बिकती मिली।
मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में डेयरी और मोबाइल की दुकान पर अवैध शराब का धंधा सामने आने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
आबकारी विभाग की एक टीम ने पुराने रानीपुर मोड़ पर स्थित शंकर डेयरी पर छापा मारा। डेयरी में दूध, दही और मक्खन के बजाय व्हिस्की की बोतले और बीयर की केन बरामद हुई। एक आरोपित को मौके से पकड़ लिया गया। इसके बाद टीम ने 50 मीटर की दूरी पर स्थित राणा मोबाइल शॉप पर भी छापेमारी की।
दुकान में मोबाइल फोन के साथ-साथ अंग्रेजी शराब के क्वार्टर भी रखे मिले। दुकानदार टीम के आने से पहले ही फरार हो गया। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।