एनआईआरएफ रैंकिंग में IIT Roorkee का दबदबा, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में फिर बना नंबर वन
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया है यह लगातार पांचवां वर्ष है जब संस्थान ने इस श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। ओवरआल रैंकिंग में संस्थान को सातवां स्थान मिला है जबकि इंजीनियरिंग में छठी रैंक बरकरार रखी है। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में छठी रैंक प्राप्त हुई है।

जासं, रुड़की। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ ) रैंकिंग जारी कर दी है। एनआईआरएफ रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग कैटेगरी में दबदबा बरकरार रखते हुए देशभर में पहली रैंक प्राप्त की है।
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग कैटेगरी में आईआईटी रुड़की लगातार पांच साल से देशभर में प्रथम स्थान पर आ रहा है। वहीं संस्थान की ओवरआल रैंकिंग में भी सुधार आया है। गत वर्ष जहां संस्थान की ओवरआल रैंकिंग आठ थी। वहीं इस साल सातवीं रैंक आई है।
वहीं बेस्ट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में 2024 की तरह इस वर्ष भी छठी रैंक प्राप्त की है। जबकि इनोवेशन कैटेगरी में संस्थान के प्रदर्शन में कमी आई है। पिछले साल इनोवेशन में संस्थान ने छठी रैंक हासिल की थी लेकिन इस साल आठवीं रैंक आई है।
रिसर्च कैटेगरी में भी एक पायदान का सुधार आया है। इस साल इस कैटेगरी में संस्थान ने आठवीं रैंक प्राप्त की है। इस साल से शुरू की गई नई कैटेगरी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में छठी रैंक मिली है। जबकि प्रबंधन में संस्थान की रैंक 18 से खिसकर 22 पर पहुंच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।