Uttrakhand News: IIT रुड़की की लैब से चोरी हुए सामान, छात्र समेत दो पर दर्ज हुआ मुकदमा
आईआईटी रुड़की की एक लैब से चोरी का मामला सामने आया है। प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने एक छात्र सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि लैब से नेटवर्क डिवाइस और अन्य सामान चोरी हुआ था जिसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुई। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की एक लैब से उपकरण चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में एक छात्र सहित दो लोग आरोपित बताए जा रहे हैं। सात महीने पुराने इस मामले में प्रोफेसर की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है।
पुलिस के अनुसार आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. कमल जैन ने इस चोरी के मामले में एसीजेएम अदालत रुड़की में प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने जियोमैटिक्स बिल्डिंग की पहली मंजिल पर कमरा नंबर एफ 3 में स्थित लैब में चोरी का आरोप लगाया था।
पुलिस के अनुसार उनका कहना था कि तीन फरवरी को लैब पहुंचने पर वर्क बाक्स में नेटवर्क डिवाइस और कुछ अन्य सामान गायब था।
जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कराई तो पता चला कि इंटेक्ट इंफोनेट आयुष और एमटेक द्वितीय वर्ष के छात्र कपिल का नाम सामने आया। दोनों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर अदालत की शरण लेनी पड़ी। अब आयुष और कपिल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।