Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की में आइआइटी की छात्रा से सरेराह छेड़छाड़, सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोचकर पुलिस को सौंपा

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 01:25 PM (IST)

    रुड़की में आईआईटी की एक छात्रा के साथ देहरादून से आए एक युवक ने छेड़छाड़ की। छात्रा बस अड्डे की ओर जा रही थी तभी ई-रिक्शा से आए युवक ने उससे छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर आईआईटी के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, देहरादून का है आरोपित युवक. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की छात्रा से देहरादून से आए युवक ने छेड़छाड़ कर दी। आरोपित ई-रिक्शा में सवार होकर आया था। छेडछाड़ के बाद उसने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे आइआइटी के सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।  आइआइटी के सुरक्षा अधिकारी प्रोफेसर एएस मौर्य ने कोतवाली सिविललाइंस पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह आइआइटी की एक छात्रा अपने छात्रावास से दिल्ली जाने के लिए निकली थी। वह पैदल ही दिल्ली की बस पकड़ने के लिए बस अड्डे की तरफ पैदल जा रही थी।

    जैसे ही वह नीति नगर के पास पहुंची तो उसके पास ई-रिक्शा से एक युवक उतरा। इससे पहले की छात्रा कुछ समझ पाती, उसने छेड़छाड़ कर दी। आरोपित बल पूर्वक छेड़छाड़ करता रहा। जब छात्रा ने विरोध किया तो वह अभद्रता करने लगा। करीब पांच मिनट तक ऐसा होता रहा। शोर मचाने पर पास में ही आइआइटी के सुरक्षाकर्मी वहां पर पहुंचे। इन्हे आता देख आरोपित ई-रिक्शा में सवार होकर भागने लगा।

    सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने शराफत अली निवासी माजरा मंडी, आइएसबीटी, पटेलनगर देहरादून पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उसे पूछताछ कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner