Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:22 PM (IST)
Uttarakhand Crime रूड़की में एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति दोस्तों के साथ मिलकर उसे गलत काम करने के लिए दबाव डाल रहा है। महिला ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, रुड़की। Uttarakhand Crime: साहब रात को दोस्तों को बुलाकर पति गलत काम कराने का दबाव बना रहा है। जब मैंने मना किया तो पति ने मुझ पर तमंचा तान दिया। महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस की टीम पति की तलाश में घर पहुंची तो वह घर से गायब मिला। पुलिस पति की तलाश कर रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के श्यामनगर निवासी एक युवती की शादी सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कालोनी निवासी युवक से दस साल पहले हुई थी। इनके दो बच्चे हैं। शनिवार को महिला सिविललाइंस कोतवाली पहुंची। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति पिछले कुछ समय से नशा करता है और घर में ही रहता है। उसने काम पर भी जाना छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में नई एलिवेटेड रोड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी, सुगम होगी Chardham Yatra
![]()
दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव
घर का खर्च चलाने के लिए उसके मायके से मदद लेनी पड़ रही है। महिला ने आरोप लगाया कि पिछले करीब पांच दिन से उसके पति ने अपने चार दोस्तों को घर बुलाना शुरू कर दिया। रात को दोस्त आकर पति के साथ नशा करते है। इसके बाद पति उस पर दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता है।
महिला ने बताया कि शुक्रवार रात को भी पति ने उस पर इस तरह का दबाव बनाया। जब उसने पति की इस बात का सख्ती से विरोध करते हुए उसके दोस्तों को वहां से भगाया तो वह आग बबूला हो गया।
यह भी पढ़ें- Electricity Rate Hike: दर वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड में सबसे सस्ती बिजली, एक अप्रैल से लागू होंगे रिवाइज रेट
आरोप लगाया कि पति ने उस पर तमंचा तान दिया और उसे जान से मारने की धमकी दे दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत कराया। महिला ने पति पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की एक टीम जब महिला के घर पहुंची तो पति वहां से गायब मिला।
सिविललाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनेाद थपलियाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।