दामाद ने ही पत्नी की मदद से ससुर के घर से चुराये थे 90 लाख, एक गलती से खुल गया राज; चोरी की रकम से चुकाई गाड़ी की किस्त
रूड़की में एक चौंकाने वाली घटना में एक दामाद ने अपनी पत्नी की मदद से अपने ससुर के घर से 90 लाख रुपये की नकदी और गहने चुरा लिए। पुलिस ने दंपति और एक अन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रुड़की। अंबरतालाब मोहल्ले में कारोबारी के घर 90 लाख की नकदी और जेवरात की चोरी उसके दामाद और बेटी ने की थी। पुलिस ने इस घटना में दंपती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों में महिला का देवर भी शामिल है। पुलिस ने इन सभी के पास से 59 लाख 60 हजार की रकम और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब निवासी मोहम्मद सरवर कारोबारी है। 10 अप्रैल की रात को वह दुकान से घर आये तो पड़ोसी ने बताया कि उनके पुराने मकान का ताला खुला हुआ है। जब वह पुराने मकान पर पहुंचे तो वहां पर उपरी मंजिल पर बने कमरे में रखा 90 लाख रुपये की नकदी का बैग चोरी हो चुका था।
यह देख उनके होश उड़ गये थे। इस बाबत उन्होंने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही शक जताया था कि 10 अप्रैल की दोपहर एक बजे उसकी बेटी शीबा घर पर आई थी।
वह बार बार मोबाइल पर पति अजीम से फोन पर बात कर रही थी। वह घर से बाहर भी आई थी। कारोबारी ने शक जताया था कि शीबा ने पुराने मकान की चाबी उठाकर अपने पति अजीम को देकर रकम चोरी कराई है। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के निर्देश पर पुलिस और सीआइयू की टीम ने शीबा और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होने पूरा सच उगल दिया। अजीम ने बताया कि बीएसएम तिराहे के पास उसका जिम है और उस पर काफी कर्ज हो गया था। शीबा ने उसे घर में रकम रखे होने की बात बताई थी।
जिसके चलते उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने यह रकम अपनी आई-20 कार में रखी थी। यह कार उसने सती मोहल्ला स्थित शमशान घाट के पास खडी होने की बात बताई। जिस पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसकी कार से 48 लाख की रकम बरामद की।
उसने बाकी की रकम छोटे भाई वसीम के पास रखने की बात कही। पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर एक नाई की दुकान में रखे सप्लीमेंट के डिब्बे के अंदर रखे दस लाख रुपये बरामद किये। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दंपती समेत तीनों को कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
चोरी की रकम से खरीदे थे फूड सप्लीमेंट, चुकाई थी कार की किस्त
रूड़कीं। अजीम के कब्जे से पुलिस ने रकम बरामद करने के बाद जब पूछताछ की तो उसने सभी बाते पुलिस के सामने उगली। आरोपित ने बताया कि उसने रकम से फूड सप्लीमेंट खरीदे थे। इसके अलावा उसने पूर्व में खरीदी गई आई-20 कार की कई किस्ते भी जमा कराई थी।
ये थे पुलिस की टीम में शामिल।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनंद मेहरा, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट मनीष कवि, कांस्टेबल इसरार के अलावा रुड़की सीआईयू प्रभारी अंकुर शर्मा, अश्वनी कुमार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।