दिल्ली से गंगाजल लेने पति-पत्नी आए थे हरिद्वार, मामी के घर पर रुके, किया बेहोश; फिर दिया अपराध को अंजाम
Haridwar Crime दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने आए भांजे व उसकी पत्नी ने अपनी वृद्ध मामी के घर रुककर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर घर से जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। अलमारी से 80 हजार रुपये दो सोने के गले के सेट चार सोने के कंगन एक सोने का मंगलसूत्र सोने की झुमकी एक सोने की नथ तीन सोने की अंगूठी गायब मिले हैं।

संवाद सूत्र, जागरण, बहादराबाद। Haridwar Crime: दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने आए भांजे व उसकी पत्नी ने अपनी वृद्ध मामी के घर रुककर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर घर से जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता ने थाना बहादराबाद में भांजे और उसकी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव बोंगला निवासी कुसुमलता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विधवा हैं और पुत्र के साथ रहती हैं। कुछ समय पहले उसका भांजा विकास व उसकी पत्नी सोनिया निवासी ब्लाक नंबर-19, कल्याणपुरी, नई दिल्ली हरिद्वार से गंगाजल लेने के बहाने उसके घर आए थे।
अलमारी का ताला खुला हुआ मिला
रात्रि के समय उसका भांजा विकास कोल्ड ड्रिंक लेकर आया और उसे और उसके लड़के को पिलाई। इसके बाद दोनों गहरी नींद में सो गए। सुबह जब दोनों को होश आया तो देखा कि भांजा और उसकी पत्नी सोनिया घर पर नहीं हैं। शक होने पर देखा तो अलमारी का ताला खुला हुआ मिला।
अलमारी से 80 हजार रुपये, दो सोने के गले के सेट, चार सोने के कंगन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की नथ, तीन सोने की अंगूठी गायब मिले।
कुसुमलता ने जब इस संबंध में उन दोनों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने जरूरी काम बताकर बिना गंगाजल लिए वापस चले जाने की बात कही। उसने दोनों से नगदी व जेवरात के बारे में पूछा तो वह उन्हें गालियां देने लगे।
साथ ही कोई कार्रवाई करने पर कहा कि वह अपनी पत्नी को जान से मारकर उसके लड़के को उसमें फंसवाने की बात कही। इसके बाद वृद्ध महिला ने थाना बहादराबाद में भांजे व उसकी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।