Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिरान कलियर दरगाह आया यूपी का होटलकर्मी, दो बच्चों समेत गंगनगर में डूबकर लापता

    कलियर में रामपुर से आए एक होटल कर्मी और उसके दो बच्चे नई गंगनहर में डूब गए। मेहंदी हसन अपने बेटे तौफीक को बचाने के प्रयास में नहर में कूदा और उसकी बेटी तूबा भी संतुलन खोकर डूब गई। पुलिस और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश कर रही है। तीनों पिरान कलियर दरगाह आए थे।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:01 PM (IST)
    Hero Image
    रामपुर का होटल कर्मी दो बच्चों समेत गंगनगर में डूबकर लापता। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, कलियर (रुड़की)। कलियर-धनौरी के बीच दो संतानों के साथ पिता गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बेटा अचानक गंगनहर में गिर गया। उसे बचाने के चक्कर में पिता गंगनहर में कूद गया। इसी दौरान बेटी भी गंगनहर में अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।परिवार के बाकी लोग कुछ दूरी पर खडे हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल पुलिस के गोताखोर इनकी तलाश कर रहे है। पुलिस के मुताबिक पंजाबनगर सरकारी अस्पताल मोहल्ला, थाना सिविललाइंस, जिला रामपुर, उप्र निवासी मेंहदी हसन (40) मुरादाबाद, उप्र के होटल में तंदूर का कारीगर था। मंगलवार को वह वह पत्नी , बेटे तौफिक (15), बेटी तुबा (10) समेत छह बच्चाें और भाई के साथ कलियर में जियारत के लिए आये थे। इनके साथ इनके साढ़ू का परिवार भी था।

    बुधवार की दोपहर दोनों परिवार के लोग धनौरी स्थित बावन दर्रे पर घूमने के लिए गये। वहां से करीब ढाई बजे दोनों परिवार वापस आ रहे थे। कलियर-धनौरी के बीच नई गंगनहर पटरी पर यह लोग रुक गये। मेंहदी हसन अपनी बेटी तुबा को गोद में लेकर गंगनहर की सीढियों पर बैठ गया। उसके बगल में बेटा ताैफिक गंगनहर में पांव डालकर बैठ गया। जबकि इनके साथ आये अन्य लोग कुछ दूरी पर बैठ गये।

    अचानक ही तौफिक का संतुलन बिगड़ गया। और वह गंगनहर में गिर गया। बेटों को गंगनहर में गिरा देख मेंहदी हसन ने आननफानन में बेटी को गोद से उतारकर गंगनहर की सीढियों पर बैठा दिया। इसके बाद उसने बेटे को बचाने के लिए गंगनहर छलांग लगा दी। इसी दौरान सीढियों पर सही तरीके से नहीं बैठ पाने चलते तुबा भी अनियंत्रित होकरगंगनहर में गिर पड़ी। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि कुछ दूरी पर खडे परिवार के लोगों के भी समझ में नहीं आया।

    इसके बाद परिवार के लोगों ने मदद के लिए जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इन्हें बचाने का प्रयास किया, लेेकिन तब तक सभी लोग गंगनहर में डूबकर लापता हो चुके थे। हादसे की सूचना मिलने पर कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। जल पुलिस के गोताखोर मौके पर बुलाकर इनकी तलाश कराई गई। देर शाम तक इनका कोई पता नहीं चल पाया था।

    कलियर थाना प्रभारी ने बताया की तीनों लोगों की तलाश में गंगनहर में सर्च अभियान चलाया गया है। अभी तक इनका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि मेंहदी हसन के भाई शमशाद की तरफ से पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी।