Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाशिवरात्रि पर्व व अर्द्धकुंभ के पांचवे स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2016 08:48 PM (IST)

    महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही अर्द्धकुंभ के पांचवे स्नान पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों में गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।

    हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही अर्द्धकुंभ के पांचवे स्नान पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों में गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।
    इस दौरान श्रद्धालुओं का शिव मंदिरों में भी तांता लगा रहा। गंगा स्नान के बाद शिव मंदिरों में जलाभिषेक को भारी भीड़ उमड़ी हुई है। कनखल के दछ मंदिर और मायापुरी के बिलकेसवर मंदिर में पैर रखने तक को जगह नहीं रही और लंबी लाइनें लगी हुई हैं।
    अर्द्धकुंभ में महाशिवरात्रि का पांचवा स्नान पर्व कड़ी सुरक्षा के बीच अलसुबह से ही शुरू हो गया। भोर होने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे हरकी पैड़ी पर पर बढ़ने लगी।
    पूर्व के चारों स्नान की अपेक्षा महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर भीड़ अधिक रही। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने भास्कर देवता को जल अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओ ने गंगा तटों पर दान आदि भी किया।
    पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। इस दौरान बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड सहित एटीएस की टीम हरकी पौड़ी पर समय-समय पर यात्रियों के सामान की तलाशी लेती रही।
    आसमान से ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। मेलाधिकारी एसए मुरुगेशन, मेला आइजी जीएस मर्तोलिया और एसएसपी सेंथिल अबुदेइ कृष्ण राज एस ने हरकी पौड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा भी लिया।
    पढ़ें-इस मंदिर में मात्र बिल्व पत्र चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं भगवान शंकर, पढ़ें खबर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें