Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में सड़क पर आया हाथियों का झुंड, लगा जाम

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 04:02 AM (IST)

    हरिद्वार में हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांगडी के तिरछे पुल पर हाथियों का झुंड आ गया। इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।

    हरिद्वार में सड़क पर आया हाथियों का झुंड, लगा जाम

    हरिद्वार, [जेएनएन]: आज शाम हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांगडी के तिरछे पुल पर हाथियों का झुंड आ गया। जिससे सड़क पर करीब 15 मिनट यातायात बाधित रहा। वन कर्मियों ने बमुश्किल हाथियों को सड़क पार कराया। 
    कांगडी तिरछे पुल से रोजाना हाथी सड़क पार कर गंगा में पानी पीने और चारे की तलाश में जाते है। मंगलवार शाम छह बजे तीन हाथी सड़क पर आ धमके। 
    हाथी के सड़क पर आते ही दोनों और वाहन सवार रुककर हाथी को देखने लगे। इससे वहां लंबा जाम लग गया। वन कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से हाथियों को सड़क पार करा यातायात सुचारु कराया। श्यामपुर रेंजर वाई एस रौठार ने बताया कि यहां से रोजाना हाथियों का आवागमन बना रहता है। 
    बताया कि शाम के समय वह वन कर्मियों को भेज कर हाथियों को सड़क से खदेड़ा जाता है। जिससे यातायात बाधित ना हो और किसी प्रकार की कोई घटना न घटे। वन कर्मियों में अशोक कुमार, वीर सिंह, रूप कुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner