Video: हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान गंगा में डूबा युवक, मच गई अफरा-तफरी; तलाश जारी
हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान कनखल राजघाट पर एक युवक गंगा में डूब गया। मंगलवार देर रात श्रद्धालुओं का एक दल गणपति प्रतिमा विसर्जित करने गया था तभी सीढ़ियों पर खड़े निखिल गुप्ता का पांव फिसल गया और वह गंगा में गिर गया। गंगा में जलस्तर अधिक होने और अंधेरा होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

जासं, हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के राजघाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक सीढ़ियों से फिसलकर गंगा में जा गिरा। हादसे की खबर से युवक के परिवार में कोहराम मच गया। जल पुलिस के गोताखोरों ने बुधवार सुबह सर्च आपरेशन चलाते हुए युवक की तलाश की।
हरिद्वार में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक सीढ़ियों से फिसलकर गंगा में जा गिरा।#GaneshVisarjan pic.twitter.com/Np5ZbNmqR6
— Neha Bohra (@neha_suyal) September 3, 2025
घंटों की मशक्कत के बावजूद युवक का कुछ पता नहीं चला। धर्मनगरी में इन दिनों गणेश उत्सव का उल्लास चरम पर है। जगह-जगह गणेश पूजन और भजन-कीर्तन का दौर चल रहा है। तीन-चार दिन से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी शुरू हो गया है। इसी बीच मंगलवार देर रात कनखल राजघाट पर विसर्जन के दौरान एक युवक हादसे का शिकार हो गया।
कनखल संदेशनगर निवासी निखिल गुप्ता अपने साथियों के साथ ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच गणपति प्रतिमा का विसर्जन करने राजघाट पहुंचे थे। इसी दौरान सीढ़ियों पर खड़े निखिल का अचानक पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बहते गंगा में गिर पड़े। रात में अंधेरा और गंगा का जलस्तर ज्यादा होने के कारण निखिल का पता नहीं चला।
इंस्पेक्टर कनखल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक लगातार सर्च आपरेशन चलाया गया। सुबह फिर युवक की तलाश की गई। अभी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने आमजन से की अपील
गणेश विसर्जन को लेकर इस बार पुलिस प्रशासन ने पहले ही विभिन्न माध्यमों से सतर्कता की अपील की थी। पुलिस ने अनाधिकृत जगहों पर विसर्जन करने से श्रद्धालुओं को कई बार रोका। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने आमजन से अपील की है कि विसर्जन के दौरान घाटों पर ज्यादा भीड़ न लगाएं। गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसलिए सावधानी बरतें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।