Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान गंगा में डूबा युवक, मच गई अफरा-तफरी; तलाश जारी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:32 PM (IST)

    हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान कनखल राजघाट पर एक युवक गंगा में डूब गया। मंगलवार देर रात श्रद्धालुओं का एक दल गणपति प्रतिमा विसर्जित करने गया था तभी सीढ़ियों पर खड़े निखिल गुप्ता का पांव फिसल गया और वह गंगा में गिर गया। गंगा में जलस्तर अधिक होने और अंधेरा होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    युवक की तलाश कराई जा रही है। Concept Photo

    जासं, हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के राजघाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक सीढ़ियों से फिसलकर गंगा में जा गिरा। हादसे की खबर से युवक के परिवार में कोहराम मच गया। जल पुलिस के गोताखोरों ने बुधवार सुबह सर्च आपरेशन चलाते हुए युवक की तलाश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घंटों की मशक्कत के बावजूद युवक का कुछ पता नहीं चला। धर्मनगरी में इन दिनों गणेश उत्सव का उल्लास चरम पर है। जगह-जगह गणेश पूजन और भजन-कीर्तन का दौर चल रहा है। तीन-चार दिन से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी शुरू हो गया है। इसी बीच मंगलवार देर रात कनखल राजघाट पर विसर्जन के दौरान एक युवक हादसे का शिकार हो गया।

    कनखल संदेशनगर निवासी निखिल गुप्ता अपने साथियों के साथ ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच गणपति प्रतिमा का विसर्जन करने राजघाट पहुंचे थे। इसी दौरान सीढ़ियों पर खड़े निखिल का अचानक पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बहते गंगा में गिर पड़े। रात में अंधेरा और गंगा का जलस्तर ज्यादा होने के कारण निखिल का पता नहीं चला।

    इंस्पेक्टर कनखल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक लगातार सर्च आपरेशन चलाया गया। सुबह फिर युवक की तलाश की गई। अभी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।

    पुलिस ने आमजन से की अपील

    गणेश विसर्जन को लेकर इस बार पुलिस प्रशासन ने पहले ही विभिन्न माध्यमों से सतर्कता की अपील की थी। पुलिस ने अनाधिकृत जगहों पर विसर्जन करने से श्रद्धालुओं को कई बार रोका। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने आमजन से अपील की है कि विसर्जन के दौरान घाटों पर ज्यादा भीड़ न लगाएं। गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसलिए सावधानी बरतें।

    comedy show banner
    comedy show banner