वैन सवार हुडदंगियों ने महिला बाइकर्स को किए अश्लील इशारे, VIDEO बनाकर कंट्रोल रूम में की शिकायत
हरिद्वार में एक महिला बाइकर के साथ चलती वैन से कुछ युवकों ने अश्लील हरकतें की। महिला ने वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी। घटना मंगलौर क्षेत्र के हाईवे पर हुई। वीडियो में महिला युवकों को फटकार रही है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही है। एसएसपी ने आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता हरिद्वार। चलती वैन से कुछ हुड़दंगी युवकों ने एक महिला बाइकर्स को अश्लील इशारें किए। महिला बाइकर्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की। हाईवे की पेट्रोलिंग टीम ने उनकी तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
घटना मंगलौर क्षेत्र में हाईवे की बताई जा रही है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में एक महिला बाइकर्स उत्तर प्रदेश की ओर से हरिद्वार आ रही है। तभी एक वैन में सवार कुछ युवक उसे ओवरटेक करते हैं और खिड़की से अर्धनग्न हालत में आधा बाहर निकला एक युवक अश्लील इशारे करने लगता है।
वन के अंदर अन्य युवक भी अर्धनग्न हालत में नजर आ रहे हैं। महिला बाइकर्स आरोपित युवक को डांट फटकार करते हुए कार्रवाई की बात कह रही है।
इतना वायरल करो कि
देवभूमि को कलंकित करने वाले ये दरिंदे पकड़े जाएं
हरिद्वार में गंदी नश्ल क़े कीड़े रात में अधनंगे
होकर एक बाइक चला रही महिला को देखकर गंदे गंदे इशारे करने लगे, और भद्दी भद्दी बांतें बोलीं..
ये हैवान बचने नहीं चाहिये वरना कल को कोई बड़ी वारदात भी करेंगे ✍️… pic.twitter.com/al7oKTscdI
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) June 15, 2025
साहस दिखाते हुए चलते-चलते ही महिला बाइकर्स पुलिस को कॉल करती है और कुछ देर बाद हाईवे पर सक्रिय पेट्रोलिंग कार पीड़िता से इस पूरे मामले की जानकारी लेती है।
आरोपितों की कार का नंबर भी वीडियो में कैद हुआ है। पेट्रोलिंग कार में उनकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस वीडियो में महिला बाइकर्स आए दिन छेड़छाड़-उत्पीड़न आदि का शिकार होने वाली महिलाओं से भी आवाज उठाने की अपील करती सुनी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने वीडियो और वैन नंबर के आधार पर आरोपितों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि वैन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपितों को हिरासत में लिया जाएगा।
इंटरनेट मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग
घटना का वीडियो न केवल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रसारित हो रहा है, बल्कि कई लोगों ने इसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी पोस्ट करते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। यूजर्स ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।