Haridwar Stampede: एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक घायल की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई नौ
हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर हादसे में घायल फूलमति की मौत के बाद मृतकों की संख्या 9 हो गई है। श्रावण मास में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों मंदिरों को सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। श्रावण मास के बाद मंदिर समितियां निजी कर्मचारी तैनात करेंगी।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। मनसा देवी हादसे में गंभीर घायल फूलमति निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश ने उपचार के दौरान एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया है। भगदड़ के इस हादसे में अब तक 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
वहीं भगदड़ के बाद मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को लेकर कड़े इंतजाम कर दिए गए। दोनों मंदिरों को दो-दो सेक्टरों में बांटते हुए दो पुलिस उपाधीक्षक, एक इंस्पेक्टर सहित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। श्रावण मास तक पुलिस ही पूरी व्यवस्था संचालित करेगी। श्रावण मास के बाद आम दिनों के लिए दोनों मंदिर समितियां निजी स्तर पर कर्मचारियों की तैनाती करेंगी।
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर का निरीक्षण किया। तभी उन्होंने श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए सीओ यातायात संजय बलूनी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मंदिर में इंस्पेक्टर वीरेंद्र रमोला के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जबकि चंडी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सीओ बुग्गावाला संजय चौहान को दी गई है। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा, चंडी घाट चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर अन्य पुलिस बल के साथ मिलकर व्यवस्थाएं सुचारू करेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दोनों मंदिरों को अतिरिक्त पुलिस बल आवंटित कर दिया गया है। श्रावण मास के बाद आम दिनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही को लेकर मंदिर समितियों के साथ विचार विमर्श करते हुए निजी कर्मचारियों की तैनाती कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।