Haridwar Stampede: अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज, भगदड़ में गई छह लोगों की जान
Haridwar Stampede हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर करंट की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अफवाह के कारण भगदड़ मच गई थी जिसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जासं, हरिद्वार। Haridwar Stampede : करंट की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। भगदड़ में कई लोगों की जान गई है।
हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी की ओर से तहरीर देकर बताया कि रविवार की सुबह व्यापारियों से सूचना मिली कि किसी ने मनसा देवी मंदिर सीढ़ी मार्ग पर करंट की अफवाह फैला दी है, जिससे भगदड़ मच गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खबर सुनते ही दौड़े जिले भर के अफसर
हरिद्वार। भगदड़ की सूचना मिलते ही जिले भर से पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल सूचना मिलने के आधे घंटे के भीतर जिला अस्पताल पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य की कमान संभाली।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अंशुल सिंह भी कुछ मिनट में अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी लेकर अधीनस्थों को निर्देश दिए, जबकि एचआरडीए के सचिव मनीष कुमार सिंह उड़न खटोले से तुरंत मनसा देवी मंदिर पहुंच गए।
एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह, एसएसआइ वीरेंद्र रमोला लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे रहे। एसपी क्राइम व यातायात पंकज मेहरा, एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा के अलावा रुड़की से एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत भी हरिद्वार पहुंचे।
ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह, रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी, एसएसआई नितिन चौहान, एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर प्रवीन आलोक भी अपनी टीम के साथ मनसा देवी मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं संभालते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।