हरिद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम बदलने का मामला गर्माया, भीम आर्मी ने किया विरोध; आंदोलन की चेतावनी
हरिद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने के मामले में भीम आर्मी ने विरोध जताया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वंदना कटारिया हाकी स्टेडियम का नाम बदला गया तो वे आंदोलन करेंगे। भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी दीपक सेठपुर ने कहा कि यह सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। वंदना कटारिया के भाई पंकज कटारिया ने भी सरकार के इस फैसले पर दुख जताया है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम बदलने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। अब भीम आर्मी ने इसका विरोध करते हुए नाम बदलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी दीपक सेठपुर ने कहा कि वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से वर्तमान सरकार की दलित विरोधी मानसिकता दिखाई पड़ रही है।
वंदना कटारिया हाकी स्टेडियम केवल एक खेल स्थल के रूप में सरकार देख रही है, लेकिन यह हाकी स्टेडियम सामाजिक चेतना के लिए एक देश के युवाओं के लिए राज्य, राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण प्ररेणास्थल है।
कहा अगर सरकार फैसला वापस नहीं लेती है, तो भीम आर्मी आंदोलन करेगी। इस दौरान वंदना कटारिया के भाई पंकज कटारिया ने कहा कि सरकार से यह उम्मीद नहीं थी। इस फैसले से हमे दुख हुआ। उन्होंने स्टेडियम नाम वंदना कटारिया के नाम पर रखने की मांग की है।
इस मौके पर सोनू लाठी, अंकुश शेरवाल, रविन्द्र पालीवाल, सूर्या राठौर, मोनू प्रधान, मोदीमल तेगवाल,अशोक कटारिया, शेखर कटारिया, राजबीर कटारिया आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।