Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात, सरिया से पीटकर पत्नी की हत्या, फिर फांसी लगाकर खुद भी दे दी जान

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:16 PM (IST)

    हरिद्वार में एक सनसनीखेज घटना में एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी की सरिया से पीट-पीट कर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार जमालपुर कलां की वसंत कुंज कॉलोनी में हुई इस घटना का कारण निसंतान होने के चलते गृह क्लेश बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सरिया से पीटकर पत्नी की हत्या, फिर फांसी लगाकर खुद भी दे दी जान

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक ई रिक्शा चालक ने सरिया और डंडे से पीट-पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

    पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पति का शव छत पर कपड़े सुखाने के लिए लगाई गई एंगल के सहारे फांसी पर लटका मिला, जबकि पत्नी का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा था। शुरुआती छानबीन में दंपति के निसंतान होने के चलते गृह क्लेश की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, कनखल थाना क्षेत्र में जमालपुर कलां की वसंत कुंज कॉलोनी में ई रिक्शा चालक ऋषि कुमार अपनी पत्नी वर्षा के साथ रहता था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर की छत पर कपड़े सुखाने के लिए लगाए गए एंगल के सहारे ऋषि कुमार का शव बगल के खाली प्लाट की तरफ फांसी पर लटका देखा तो कॉलोनी में सनसनी फैल गई। 

    पुलिस पड़ोसी की छत के रास्ते ऋषि कुमार के घर पहुंची और शव उतरवाया। पुलिस प्रथम तल पर पहुंची तो एक कमरे में ऋषि कुमार की पत्नी वर्षा का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था। उसके सिर पर लोहे की सरिया और डंडे से किए गए गंभीर वार के निशान मिले। 

    पास में ही सरिया और एक डंडा पड़ा था। प्रथम दृष्टि या पुलिस या मन रही है कि ऋषि कुमार ने पहले डंडे और सरिया से पीट-पीट कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

    सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पड़ोसियों से पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होने की जानकारी मिली है। 

    यह भी पता चला है कि संतान न होने को लेकर लंबे समय से विवाद चलता था, जिसे गृह क्लेश का कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।