हरिद्वार में स्कूल बस ने मारी नगर निगम की गाड़ी को टक्कर, दो कर्मचारी घायल
हरिद्वार में एक स्कूल बस ने नगर निगम की गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके बाद बस बिजली के पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में नगर निगम के दो कर्मचारी घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि बस में स्कूली बच्चे सवार नहीं थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

जासंं, हरिद्वार। स्कूल बस ने नगर निगम की गाड़ी को टक्कर मारी दी। इसके बाद बस पोल से टकरा गई। हादसे में नगर निगम के दो कर्मचारी घायल हो गए। गनीमत रही कि बस में स्कूली बच्चे नहीं सवार थे।
जानकारी के मुताबिक जगजीतपुर स्थित डीएवी स्कूल की बस शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे हरिद्वार की ओर से बच्चों को लेने जा रही थी। इसी दौरान जगजीतपुर में आंबेडकर पार्क के पास नगर निगम कर्मचारी कूड़ा उठा रहे थे।
स्कूल बस चालक ने नियन्त्रण खो दिया और नगर निगम की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद बस एक पोल से जा टकराई। हादसे में नगर निगम का वाहन चालक वरुण और हेल्पर मन्नू घायल हो गए। जबकि स्कूल बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। स्कूल बस चालक को भी हिरासत में लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।