Haridwar में खाने पर बवाल, रेस्टोरेंट की रसोई में एक ही कढ़ाई में बना रहा था वेज और नॉनवेज; हिंदू संगठन आक्रोशित
ज्वालापुर के एक रेस्टोरेंट में शाकाहारी भोजन की जगह मांसाहारी भोजन परोसे जाने पर विवाद हो गया। ग्राहकों के विरोध के बाद हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि शाकाहारी और मांसाहारी भोजन एक ही कढ़ाई में बन रहे थे। अधिकारी ने तुरंत रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी।

वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि ज्वालापुर के एक रेस्टोरेंट में वेज फूड के स्थान पर नॉनवेज दिये जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाते हुए नोट चस्पा कर दिया गया है। रेस्टोरेंट संचालक मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग से जुड़े फूड लाइसेंस, पानी की रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं कर पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।