Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar में खाने पर बवाल, रेस्‍टोरेंट की रसोई में एक ही कढ़ाई में बना रहा था वेज और नॉनवेज; हिंदू संगठन आक्रोशित

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 01:40 PM (IST)

    ज्वालापुर के एक रेस्टोरेंट में शाकाहारी भोजन की जगह मांसाहारी भोजन परोसे जाने पर विवाद हो गया। ग्राहकों के विरोध के बाद हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि शाकाहारी और मांसाहारी भोजन एक ही कढ़ाई में बन रहे थे। अधिकारी ने तुरंत रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी।

    Hero Image
    हिंदूवादी संगठनों ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवादाता, हरिद्वार। शुक्रवार देर रात ज्वालापुर के एक रेस्टोरेंट में ग्राहकों को वेज फूड की जगह नॉनवेज परोस दिया गया। ग्राहकों ने जब खाना शुरू किया तो वह नॉनवेज देखकर भड़क उठे। मामले की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए और रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की शिकायत जब खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली तो विभाग के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन भी मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट का निरीक्षण शुरू कर दिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रसोई में वेज और नॉनवेज एक ही कढ़ाई में बनाए जा रहे थे। जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा और भड़क उठा।

    वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने मौके पर ही रेस्टोरेंट में बनाए जा रहे सभी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाते हुए नोटिस चस्पा कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही के बाद लोगों ने शांति दिखाई और वह देर रात करीब एक बजे रेस्टोरेंट से निकल अपने घरों को लौट गए।

    वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि ज्वालापुर के एक रेस्टोरेंट में वेज फूड के स्थान पर नॉनवेज दिये जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाते हुए नोट चस्पा कर दिया गया है। रेस्टोरेंट संचालक मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग से जुड़े फूड लाइसेंस, पानी की रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं कर पाया।