Uttarakhand Weather: फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने कहा- इस इलाके में आंधी की संभावना
हरिद्वार जिले में 9 से 13 जुलाई तक आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को धूप खिलने के साथ बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई जिससे उमस भरी गर्मी रही। तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई।

जागरण संवाददाता, रुड़की। हरिद्वार जिले में नौ से लेकर 13 जुलाई तक आंधी आने और बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा मध्यम से भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है।
उधर, मंगलवार को भी शिक्षानगरी में धूप खिलने के साथ ही दिनभर में बीच-बीच में आसमान में बादल भी उमड़ते-घुमड़ते रहे। लेकिन, मेघ बिन बरसे ही लौट गए। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी।
उधर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की तुलना में मंगलवार को शहर का दिन का तापमान 30.5 डिग्री से छलांग लगाकर 33.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।