हरिद्वार में चार साल की बच्ची की हत्या के आरोपी सूरज के पुलिस के शिकंजे में आने की संभावना है। पुलिस टीमों को उत्तर प्रदेश तक छापेमारी में अहम सुराग मिले हैं। सीसीटीवी में सूरज बच्ची को सुरंग की ओर ले जाता दिखा। एसएसपी ने 10 टीमें गठित की हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। चार साल की बच्ची के भरोसे का फायदा उठाकर दरिंदगी का शिकार बनाने वाला सूरज किसी भी वक्त कानून के शिकंजे में होगा। हरिद्वार से उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीमों को अहम सुराग मिले हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
माना जा रहा है कि बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला झुग्गी बस्ती से लापता हुई चार साल की मासूम का शव मनसा देवी मंदिर के नीचे रेलवे सुंरग से बरामद हुआ था। हत्या का आरोप पीड़िता के परिवार संग रहने वाले सूरज पर है।
सीसीटीवी कैमरों में सूरज ही बच्ची को सुरंग की तरफ ले जाता दिख रहा है। हत्या से पहले बच्ची के साथ हैवानियत होने की बात भी सामने आ रही है। आरोपित की धरपकड़ के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने 10 पुलिस टीमों को लगाया हुआ है। आरोपित कूड़ा बीनने का काम करता है। साथ ही नशे का आदी भी है।
उसकी तलाश में पुलिस और एसओजी की टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश्, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में डेरा डाले हुए हैं और पूरी ताकत झोंक दी है। सूत्र बताते हैं कि आरोपित के बारे में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। माना जा रहा है कि बहुत जल्द सूरज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपित सूरज की तलाश में पुलिस टीमें पूरी शिद्दत से जुटी हुई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।