Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee News: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ताबडतोड फयरिंग से हड़कंप, दुकानदार बोले- हम तो अभी आये है

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:05 PM (IST)

    रुड़की के पॉश इलाके में एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैला दी। ऑफिस जाते समय पैर टकराने पर उसने दुकानदार से मारपीट की और कांच तोड़ दिया। फिर गुस्से में कई राउंड फायरिंग की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। युवक पर पहले भी फायरिंग करने के आरोप लग चुके हैं जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    मौके पर टूटा पड़ा कांच और जांच करता पुलिसकर्मी: जागरण

    जागरण संवाददाता, रुड़की: शहर के पॉश इलाके में स्थित एक कॉप्लेक्स में रईशजादे ने लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी। वजह यह थी कि उसे अपने ऑफिस में जाते हुए कुछ सामान पांव से उलझ गया।

    इसके बाद उसने जमकर आतंक मचाते हुए पहले कांच को छत से नीचे फेंक कर तोड़ दिया फिर फायरिंग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो कॉप्लेक्स के दुकानदार यह कहते रहे कि साहब यहां पर कुछ नहीं हुआ है , हम तो अभी यहां पर आये थे। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली के पास एक कॉप्लेक्स है। इस काॅप्लेक्स में एक रईशजादे का भी ऑफिस है। सोमवार की दोपहर को वह अपने ऑफिस में आ रहा था।

    कॉप्लेक्स के प्रथम मंजिल पर बने एक मोबाइल केयर सेंटर के बाहर रईसजादे का पांव एक कांच की सीट से उलझ गया। इस बात को लेकर रईसजादे ने दुकान स्वामी और उसके कर्मचारी से गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर दी।

    विरोध करने पर उसने कांच की सीट उठाकर प्रथम मंजिल से नीचे फेंक दी। जिससे वहां पर कांच ही कांच बिखर गया। इसके बाद उसने गुस्से में अपने लाइसेंसी पिस्टल से ताबडतोड़ करीब पांच राउंड फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

    फायरिंग की आवाज सुनकर दुकानदार दुकानों से बाहर आये। रईसजादे को देख कर सभी लोग वापस दुकान में चले गये। घटना के बाद रईसजादा वहां से भाग कर नीचे आया और कार में बैठकर वहां से हूटर बजाते हुए फरार हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

    पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से पूछताछ की। रईसजादे के डर के चलते सभी दुकानदार पुलिसकर्मी को यहीं कहते रहे कि वह तो अभी अभी दुकान पर आये है। उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

    वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है। प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालेगी।

    पहले भी कई बार फायरिंग कर मचा चुका है दहशत

    रुड़की: शहर में पहले भी फायरिंग कर दहशत मचाने के आरोप युवक पर लग चुके है। करीब दो साल पहले भी युवक ने सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दी थी। जिससे मौके पर हड़कंप मचा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पिस्टल कब्जे में ली थी। इससे पूर्व में भी वह कई बार विवादों में रह चुका है।

    यह भी पढ़ें- शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए तो कर्मचारी बन गया हैवान, मालिक के चेहरे पर दांतों से काटा

    यह भी पढ़ें- रुड़की में बेखौफ बदमाश: पूर्व पार्षद से लूट में असफल बदमाशाें ने महिला से लूटी चेन, दहशत