दुष्कर्म के बाद इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करने की दी धमकी, युवती ने उठाया आत्मघाती कदम
भगवानपुर में एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी ने युवती को इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी जिससे आहत होकर उसने जहर खा लिया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

संवाद सूत्र जागरण भगवानपुर। युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब मुकदमा दर्ज हुआ तो युवक इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देने लगा। इस बात से आहत होकर युवती ने जहर गटक लिया। युवती को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस काे अभी तक मामले में तहरीर नहीं मिली है।
भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मुलाकात कुछ समय पहले क्षेत्र के छापुर गांव निवासी राशिद से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया।
युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसने धमकी दे दी। जिस पर युवती ने अपने स्वजन को मामले से अवगत कराया। युवती की बहन ने युवक के खिलाफ भगवानपुर थाने में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने राशिद निवासी छापुर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित इंटरनेट मीडिया पर युवती को बदनाम करने की धमकी दे रहा था। आरोप है की आरोपित की धमकी के चलते युवती ने शनिवार की सुबह जहर गटक लिया। जहर गटकने के बाद युवती की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे आननफानन में रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। युवती का अस्पताल में उंपचार चल रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया की मामला पुलिस के संज्ञान में है। इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।