Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: ताला तोड़कर घर में चोरी कर रहे थे दो युवक, तभी पहुंचे मालिक ने मचा दिया शोर, लोगों ने पकड़कर धुना

    By Mehtab alamEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 11:04 PM (IST)

    पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शाहिद और राजन निवासीगण एक्कड़ खुर्द पथरी बताया। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ मु ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर में घुसकर चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गए आरोपित: जागरण

    हरिद्वार, जागरण संवाददाता: ज्वालापुर के सराय क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहे दो युवक रंगेहाथ पकड़े गए। दोनों की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराय क्षेत्र की गायत्री विहार कालोनी में अमीर अंसारी का मकान है। शनिवार शाम अमीर किसी काम से बाहर गए थे। घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। तभी ताला तोड़कर दो युवक घर में घुस गए। कुछ देर बाद अमीर के घर लौटने पर उसने देखा कि ताला टूटा हुआ है। 

    अंदर पहुंचने पर दो युवक घर का सामान समेटते मिले, जिस पर अमीर अंसारी ने शोर मचा दिया और आस-पास के व्यक्तियों के साथ उन्होंने चोरी कर रहे युवकों को रंगे हाथ दबोच लिया, जिसके बाद दोनों की जमकर धुनाई की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़ लिया। 

    कोतवाली ले जाकर पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शाहिद और राजन निवासीगण एक्कड़ खुर्द पथरी बताया। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।