Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: भगवानपुर में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, प्रतिबंधित इंजेक्शन की खेप के साथ पकड़े गए युवक

    By Krishna kumar sharmaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 02:39 AM (IST)

    ड्रग विभाग विजिलेंस और एसटीएफ देहरादून ने छापा मारकर नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री फूड लाइसेंस के नाम पर चल रही थी। 2021 में फैक्ट्री को लाइसेंस जारी किया गया था। फरार फैक्ट्री संचालक पर 2021 को भी नकली दवा बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज है।

    Hero Image
    Haridwar News: भगवानपुर में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़

    संवाद सूत्र भगवानपुर (रुड़की): भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार को ड्रग विभाग, विजिलेंस और एसटीएफ देहरादून ने छापा मारकर नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

    फैक्ट्री में जो दवाएं मिली हैं, उनमें कुछ पर हिमाचल के सोलन की कोर हेल्थ केयर दवा कंपनी और कुछ पर स्थानीय कंपनियों का नाम लिखा है। बरामद दवाओं में एंटीबायोटिक, मल्टी विटामिन्स की टेबलेट शामिल हैं।

    2021 में फैक्ट्री को लाइसेंस जारी किया गया था

    फैक्ट्री फूड लाइसेंस के नाम पर चल रही थी। 2021 में फैक्ट्री को लाइसेंस जारी किया गया था। फैक्ट्री से बरामद दवाओं को जब्त किया गया है। मामले में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। फरार फैक्ट्री संचालक पर भगवानपुर थाने में 15 अप्रैल 2021 को भी नकली दवा बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में प्राइमरी हेल्थ केयर के नाम की एक फैक्ट्री पर शनिवार शाम को छापेमारी की गई। टीम ने फैक्ट्री में बन रही दवाओं की जांच की। फैक्ट्री से तैयार दवाओं की 10 पेटियां, दवा बनाने का कच्चा माल, फोइल रेपर और दवाओं के नाम लिखे खाली डिब्बे भी बरामद हुए हैं।

    दवाओं की कीमत लाखों में

    दवाओं की पेकिंग करने वाली तीन मशीनों पर यहां काम हो रहा था। दवाओं की कीमत लाखों में है। एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता ने फैक्ट्री को सील करा दिया है। हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि दवाओं के डिब्बों पर कोर हेल्थ केयर सोलन हिमाचल, रुसी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड भगवानपुर और मैक फार्मा इंडिया लकेश्वरी भगवानपुर लिखा है।

    इन कंपनियों के नाम पर नकली दवा तैयार कर उन्हें बाजार में बेचा जा रहा था। अभी इस बात की जांच की जा रही है कि वर्तमान में यह कंपनियां संचालित हैं या नहीं। दवाएं किस-किस राज्य में भेजी जा रही थी। इसकी भी जांच की जा रही है। बरामद दवा और कच्चे माल के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

    भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में काम कर रहे श्रवण कुमार निवासी थाना तरैया जिला छपरा बिहार और रवि मिश्रा निवासी थाना तरऊगंज, किनौरा, गोंडा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपित फैक्ट्री संचालक खालिद हसन निवासी डाडा जलालपुर की तलाश की जा रही है।

    मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में ड्रग विभाग मुख्यालय के सहायक ड्रग कंट्रोलर डा. सुधीर कुमार, ड्रग विभाग की एफडीए विजिलेंस से एसआइ जगदीश रतूड़ी, एसटीएफ देहरादून से इंस्पेक्टर शरद चंद गुसाईं, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह शामिल रहे।

    सौ प्रतिबंधित इंजेक्शन की खेप के साथ गिरफ्तार

    वहीं कलियर पुलिस ने बावन दर्रे के पास बाइक सवार दो युवकों को सौ प्रतिबंधित इंजेक्शन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक कोटा मुरादनगर से यह खेप लेकर आए थे। इस मामले में पुलिस एक अन्य युवक की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज किया है।

    कलियर थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ युवक कलियर क्षेत्र में प्रतिबंधित इंजेक्शन की बिक्री कर रहे हैं। इस सूचना के बाद से पुलिस युवकों की तलाश में लगी थी। इसी बीच शुक्रवार रात कलियर थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक कोटा मुरादनगर से प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर निकले हैं। 

    रोकने का प्रयास किया तो भागने लगे

    सूचना मिलने के बाद कलियर थाना पुलिस ने धनौरी स्थित बावन दर्रे के पास चेकिंग शुरू की। बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो युवक वहां से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया। इनके पास प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले।

    पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम अरशद निवासी कोटा मुरादनगर, हातिम निवासी कलियर बताया। कलियर थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि पुलिस ने अरशद के पास से 40 इंजेक्शन तथा हातिम के पास से 60 इंजेक्शन बरामद किए हैं। 

    पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह करीब तीन माह से इस धंधे में लगे थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इंजेक्शन की यह खेप कोटा मुरादनगर निवासी एक युवक से खरीदी थी। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है।

    दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    कलियर थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि दोनों युवक से जो इंजेक्शन मिले हैं। उन्हें चिकित्सक के पर्चे पर ही बेचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही इन्हें प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने वाले युवक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।