Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: सेना की भर्ती में परीक्षा लिखित किसी और से करवा खुद इंटरव्यू में पहुंचा कैंडिडेट, दो गिरफ्तार

    By Krishna kumar sharmaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 12:37 AM (IST)

    रुड़की में सेना में कुक पद की भर्ती की प्रयाेगात्मक परीक्षा और इंटरव्यू चल रहा था। इस दौरान परीक्षा अधिकारियों को एक कैंडीडेट पर संदेह हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ की। सख्ती बरतने पर आरोपी ने पूरा सच उगल दिया।

    Hero Image
    सैन्य परिसर में परीक्षा का आयोजन किया गया था।

    रुड़की, जागरण संवाददाता। सेना में कुक की भर्ती की प्रयोगात्मक परीक्षा में दो मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। सेना ने दोनों आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपित ने बताया कि उसके दो दोस्तों ने मिलकर पहले किसी और से लिखित परीक्षा दिलाई थी। अब वह खुद प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए आया था। पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज किया है। जबकि एक आरोपित की तलाश की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की में बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर के सूबेदार सुबोध चंद ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को इस मामले में तहरीर दी। बताया कि तीन जुलाई को सैन्य परिसर में कुक की भर्ती के लिए वर्ग सी और डी क्लास की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। 

    सख्ती से पूछा तो उगल दिया सच

    सोमवार को लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा और इंटरव्यू था। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान सेना के जवानों ने रवि निवासी डिगल बैरी झज्जर हरियाणा के प्रवेश पत्र और दस्तावेजों की जांच की। जिसमें सेना के जवानों को कुछ शक हुआ। रवि से सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें रवि ने पूरा सच उगल दिया। 

    प्रवेश पत्र में बदला था फोटो

    पूछताछ में रवि ने बताया कि उसके साथी अमित निवासी भावर, तहसील मोहाना, जिला सोनीपत हरियाणा और चुन्नू निवासी पानीपत ने उसे भर्ती का आश्वासन देकर उसके स्थान पर किसी और से लिखित परीक्षा दिलवाई थी। उस दौरान प्रवेश पत्र पर रवि के स्थान पर किसी और का फोटो लगाया गया था। अब वह खुद प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए आया था। 

    कार भी कब्जे में ली गई, तीसरे की तलाश

    रवि ने बताया कि उसका साथी अमित बाहर कार में बैठा है। जिसके बाद अमित को भी पकड़ लिया। दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हरियाणा नंबर की कार भी कब्जे में ले ली है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रवि और उसके साथी अमित और चुन्नू पर भी मुकदमा दर्ज किया है। चुन्नू की भी तलाश की जा रही है।