Haridwar News: नशेड़ियों को प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने पहुंचे दो शातिर गिरफ्तार, एएनटीएफ की टीम ने की कार्रवाई
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एएनटीएफ टीम ने नशीले इंजेक्शन बेचते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 30 इंजेक्शन बरामद हुए। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हुई इस कार्रवाई में आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। सिडकुल पुलिस ने सट्टेबाज और शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में बाइक पर घूम-घूमकर नशेड़ियों को प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने वाले दो शातिर धंधेबाजों को एएनटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 30 इंजेक्शन भी बरामद हुए। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल की ओर से ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षण रणजीत तोमर की टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र में नशेड़ियों को प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने वाले धंधेबाजों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया।
मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम ने आरोपित शाहिद और जाहिद निवासीगण एक्कड़ खुर्द पथरी को 30 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बाइक पर इंजेक्शन बेचने के लिए रेगुलेटर पुल के पास सुनसान जगह पर आए थे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उनकी बाइक भी सीज कर दी गई है। पुलिस टीम में एएनटीएफ उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, राजवर्धन व मुकेश शामिल शामिल रहे।
नकदी सहित सट्टेबाज गिरफ्तार
रोशनाबाद: सिडकुल में पुलिस ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित हिमांशु निवासी लांबाखेड़ा स्योहारा बिजनौर यहां रावली महदूद में रहता है। उसके कब्जे से 1350 रुपए की नकदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई है। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया गया है। टीम में हेड कांस्टेबल संजय तोमर
कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे। वहीं, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने आरोपित मानव कुमार उर्फ मोनू को 48 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।