Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News : जायरीन को पुलिस ने डूबने से बचाया, बचाने को कूदा साथी लापता

    By Krishna kumar sharmaEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 06:58 PM (IST)

    गंगनहर से बचाये गये युवक के पेट से पुलिस ने किसी तरह से पानी निकाला। जिसके बाद उसकी जान बच सकी।पुलिस के मुताबिक ग्राम जमलापुर जिला अलीगढ़ उप्र निवासी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haridwar News : जायरीन को पुलिस ने डूबने से बचाया, बचाने को कूदा साथी लापता

    जागरण संवाददाता, रुड़की: कलियर उर्स में आये अलीगढ़ के एक युवक को को पुलिस ने गंगनहर में डूबने से बचा लिया। जबकि उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूदे तीन साथियों में से एक डूबकर लापता हो गया। जल पुलिस के गोताखोर युवक की तलाश कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं गंगनहर से बचाये गये युवक के पेट से पुलिस ने किसी तरह से पानी निकाला। जिसके बाद उसकी जान बच सकी। पुलिस के मुताबिक ग्राम जमलापुर, जिला अलीगढ़ , उप्र निवासी जैकी अपने साथियों के साथ कलियर उर्स में आया था। गुरुवार की दोपहर जैकी अपने साथियों के साथ इमाम साहब दरगाह रोड पर गंगनहर में नहाने आया था। इसी दौरान अचानक उसका पांव फिसल गया। जिससे वह फिसलकर गंगनहर में गिर गया।

    जैकी को गंगनहर में बहता देख उसके साथी भी गंगनहर में कूद गये। उसे बचाने के चक्कर मे साथी भी डूबने लगे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई। जिस पर कलियर थाना के गाड़ी चालक कांस्टेबल नीरज राणा और कांस्टेबल जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गये।

    इसी बीच जैकी के दो साथी डूबने लगे तो वह किसी तरह से बाहर आ गये लेकिन उसका साथी डूबकर लापता हो गया। पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर जैकी को किसी तरह से बाहर निकाला। पुलिसकर्मियों ने जैकी को पेट के बल लिटाकर उसकी पीठ पर को जोर जोर से दबाया। जिसके बाद सके पेट से पानी बाहर आ गया।

    काफी देर बाद उसे होश आया। इसके बाद उसे अस्पताल भिजवाया गया। वहीं गंगनहर में डूबकर लापता हुए युवक की तलाश की जा रही है। 

    मानसिक दिव्यांग जायरीन को डूबने से बचाया

    कलियर: गंगनहर में डूब रही महिला जायरीन को पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर बचाया। बताया गया है मिया कालोनी, थाना मझोल, जिला मुरादाबार उप्र निवासी महिला अपने परिवार के साथ कलियर उर्स में आई थी। महिला मानसिक रुप से दिव्यांग है।

    वह स्वजन से बिछडकर बाजूहेडी मेहवड़ पुल के पास गंगनहर घाट पर पहुंची। इसी दौरान महिला गंगनहर में डूबने लगी। मेला ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल सहदेव व थाना कलियर के कांस्टेबल रविन्द्र बालियान ने महिला को सकुशल गंगनहर से बाहर निकाला। इसके बाद महिला को स्वजन की सुपुर्दगी में दिया गया।