Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार-मोतीचूर रेल रूट पर पहाड़ का मलबा ग‍िरने से टूटी ओएचई लाइन, कई ट्रेनें प्रभावित; वंदे भारत भी रद

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:38 PM (IST)

    हरिद्वार-मोतीचूर रेलमार्ग पर पहाड़ से मलबा गिरने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया। देहरादून-आनंद विहार वंदेभारत और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर सहित कई ट्रेनें रद कर दी गईं। अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस और नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी जैसी ट्रेनों को हरिद्वार तक ही सीमित कर दिया गया। यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    हरिद्वार-मोतीचूर रेलमार्ग पर क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक।- रेलवे

    संवाद सहयोगी, रुड़की। हरिद्वार-मोतीचूर रेलमार्ग पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब पहाड़ का भारी मलबा और पेड़ गिरने से रेल मार्ग व ओएचई क्षतिग्रस्त हो गई। सुबह करीब 6:40 बजे हुई इस घटना के बाद हरिद्वार से आगे देहरादून और ऋषिकेश की ओर जाने वाली रेल लाइन पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। इस कारण रुड़की से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून-आनंद विहार वंदेभारत (22458) और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर (54342) को निरस्त कर दिया गया। अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस (14632) को ज्वालापुर पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया, जबकि इसका डाउन रूट (14631) ज्वालापुर से शुरू होगा। नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी (12017/12018) को हरिद्वार तक सीमित कर दिया गया। इसी तरह हावड़ा-ऋषिकेश एक्सप्रेस (13009/13010) और साबरमती-ऋषिकेश एक्सप्रेस (19031/19032) को हरिद्वार तक ही चलाया गया। वहीं योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (18478) को रिशेड्यूल कर शाम पांच बजे ऋषिकेश से रवाना किया गया। रेलवे टीम मौके पर पहुंचकर मार्ग को सुचारु करने में जुटी है।

    सोमवार को हरिद्वार-मोतीचूर रेलमार्ग बाधित होने से सबसे ज्यादा असर देहरादून-आनंद विहार वंदेभारत (22458) और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर (54342) पर पड़ा। दोनों ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस (14632/14631) और नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी (12017/12018) को हरिद्वार-ज्वालापुर तक सीमित कर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया गया। इसी तरह हावड़ा-ऋषिकेश एक्सप्रेस (13009/13010), साबरमती-ऋषिकेश एक्सप्रेस (19031/19032) तथा योगनगरी ऋषिकेश-पुरी (18478) जैसी लंबी दूरी की गाड़ियां भी प्रभावित रहीं। कई को हरिद्वार तक ही रोका गया और कुछ को हरिद्वार से आगे रिशेड्यूल किया गया।

    रुड़की से गुजरने वाली प्रभावित ट्रेनें

    • 22458 देहरादून-आनंद विहार वंदेभारत (निरस्त)
    • 54342 देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर (निरस्त)
    • 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस (ज्वालापुर पर शॉर्ट टर्मिनेट)
    • 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस (ज्वालापुर से शॉर्ट ओरिजनेट)
    • 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (हरिद्वार पर शॉर्ट टर्मिनेट)
    • 12018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (हरिद्वार से शॉर्ट ओरिजनेट)
    • 13009 हावड़ा-ऋषिकेश एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
    • 13010 ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस (हरिद्वार से शुरू)
    • 19031 साबरमती-ऋषिकेश एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
    • 19032 ऋषिकेश-साबरमती एक्सप्रेस (हरिद्वार से शुरू)
    • 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (रिशेड्यूल, शाम 5 बजे चलेगी)

    रेलवे की टीमें लगातार काम कर रही हैं और जल्द ही यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। रुड़की से गुजरने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। रेलवे की अधिकृत एप एनटीईएस का प्रयोग करें। जिसमें समय से ट्रेनों की स्थिति पता चल सकें।- आदित्य गुप्ता,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक