Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra: हरिद्वार में कांवड़ मेले का रिकॉर्ड टूटेगा! 5 करोड़ से ज्यादा शिवभक्तों की उमड़ी भीड़

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:40 PM (IST)

    हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू हो गया है जहाँ शिव भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और बम-बम भोले की गूंज हर ओर सुनाई दे रही है। इस साल पांच करोड़ से ज़्यादा यात्रियों के आने की उम्मीद है। सुरक्षा और स्वच्छता के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

    Hero Image
    कांवड़ यात्रा: आस्था की बयार, पांच करोड़ होगी पार।

    शैलेंद्र गोदियाल, हरिद्वार। कांवड़ मेला शुरू होने के साथ ही शिव भक्तों का कारवां धर्मनगरी हरिद्वार की ओर बढ़ चला है। पतित पावनी मां गंगा के घाटों पर आस्था का समुद्र हिलोरे मार रहा है। चहुंओर बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिदिन बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगा जल भरकर अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। इस बार मेले में पांच करोड़ से अधिक यात्रियों के आने का अनुमान है। गत वर्ष भी मेले में शिव भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिला था।

    तब 22 जुलाई से दो अगस्त तक चार करोड़ 14 लाख 40 हजार कांवड़ यात्री हरिद्वार आए थे। सर्वाधिक भीड़ शिवरात्रि से एक दिन पहले एक अगस्त को देखने को मिली थी, जब एक ही दिन में 77 लाख कांवड़ यात्री गंगा जल लेकर लौटे थे।

    यात्रियों के इस उत्साह से 12 दिन तक पुलिस-प्रशासन के लिए भीड़ नियंत्रण चुनौती बना रहा था। कई बार अत्यधिक भीड़ के कारण अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने की नौबत आ गई थी। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्था की जरूरत पड़ेगी।

    वर्ष 2024 में हरिद्वार आए कांवड़ यात्री

    तारीख लाभार्थी (लाख में)
    22 जुलाई 2.4 लाख
    23 जुलाई 4 लाख
    24 जुलाई 6 लाख
    25 जुलाई 15 लाख
    26 जुलाई 22 लाख
    27 जुलाई 30 लाख

    हरिद्वार से नारसन बार्डर तक - 450 चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती की गई है। कांवड़ मेले में -30 एंबुलेंस के अलावा आपात स्थिति के लिए बाइक एंबुलेंस तैनात।

    पेयजल व्यवस्था- 50 वाटर टैंकर लगाए हैं। मेले में जल संस्थान ने -120 स्थानों पर टैंक लगाए गए हैं कांवड़ पटरी पर -30 स्थानों पर स्टैंड पोस्ट की व्यवस्था की गई। 500 मीटर की दूरी पर कांवड़ पटरी पर वाटर टैंक। स्वच्छता व्यवस्था -180 टिन शेड युक्त अस्थायी शौचालय- 80 फाइबर-रीइनफोर्स्ड प्लास्टिक शौचालय-100 मोबाइल टायलेट स्थापित किए गए-1000 स्वच्छता कर्मी तैनात किए हैं।

    वर्ष सुपर जोन जोन सेक्टर
    2023 12 32 119
    2024 13 33 125
    2025 16 37 134

    तैनात सुरक्षा बल
    अपर पुलिस अधीक्षक 16
    पुलिस उपाधीक्षक 38
    निरीक्षक/उप निरीक्षक 90
    उपनिरीक्षक 323
    आरक्षी 1,967
    मुख्य आरक्षी 150
    यातायात निरीक्षक 13
    यातायात उप निरीक्षक 15
    यातायात आरक्षी 230
    साइबर सेल/ड्रोन आपरेटर 20
    अन्य सहायक बल 115
      

    विशेष यूनिट की तैनाती
    पीएसी/आइआरबी 15 कंपनी
    अर्द्धसैनिक बल 18 कंपनी
    बम निरोधक दस्ता 6
    स्वान दस्ता 6
    एंटी ड्रग टीम 5
    अग्निशमन वाहन 24
    वाच टावर 13
    ड्रोन यूनिट 3
    बाइक युक्त त्वरित बल 55
    सीपीयू चालक दल 22

    पार्किंग क्षमता हरकी पैड़ी से दूरी
    अलकनंदा 800 दोपहिया वाहन 1 किमी
    रोड़ीबेलवाला 8,000 दोपहिया वाहन 0.5 किमी
    दीनदयाल 1,500 हल्के वाहन 0.5 किमी
    सर्वानंद घाट 200 हल्के वाहन 3 किमी
    पंतदीप 3,500 हल्के वाहन 1 किमी
    चमगादड़ टापू 10,000 हल्के वाहन 1 किमी
    लालजीवाला 1,500 हल्के वाहन 1 किमी
     

    comedy show banner
    comedy show banner