Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haridwar News: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, गंगा चेतावनी स्तर के पास; कई इलाकों में भरा पानी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:04 AM (IST)

    हरिद्वार में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से शहर अस्त-व्यस्त हो गया। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई। कई बाजारों में मलबा जमा हो गया। भगत सिंह चौक रेलवे पुलिया से पानी निकालने के लिए नगर निगम को मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा। महापौर ने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। दूधियाबंद में जलभराव से लोग परेशान हैं।

    Hero Image
    भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त और निचले इलाकों में जलभराव।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। धर्मनगरी और आसपास क्षेत्रों में रविवार पूर्वाह्न झमाझम वर्षा से निचले इलाकों में पानी भर गया। लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें हुई। गंगा भी चेतावनी स्तर के आसपास बहती रही। भूपतवाला क्षेत्र के अलावा द्वारिका विहार आदि में सीवर लाइन डालने को की गयी खोदाई के चलते कीचड़ और फिसलन बढ़ने से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षा के पानी के साथ मनसा देवी पहाड़ी से मलबा आने के चलते मोती बाजार, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, बिल्केश्वर रोड आदि पर मलबा आने से भी स्थानीय लोगों के अलावा कारोबारियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। भगत सिंह चौक रेलवे पुलिया से पानी निकालने को नगर निगम को सीवर सक्शन मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा। महापौर किरन जैसल, उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी आदि ने जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

    भगत सिंह चौक रेलवे पुलिया के नीचे से सीवर सक्शन मशीन से निकलवाया गया पानी

    धर्मनगरी और आसपास क्षेत्रों में सुबह करीब सात बजे झमाझम वर्षा शुरू हुई। पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे तक वर्षा होती रही। मूसलाधार वर्षा से मध्य हरिद्वार के श्री चंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक रेलवे पुलिया, ज्वालापुर अंडरपास आदि में जलभराव से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें हुईं। हालांकि रविवार अवकाश के चलते स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को ज्यादा असुविधाएं नहीं हुयी। भेल, सिडकुल, सुभाष नगर आदि क्षेत्रों में आने जाने वालों को टिबड़ी अंडरपास से होकर आवागमन को विवश होना पड़ा।

    महापौर ने जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण

    इधर जलभराव की सूचना पर महापौर किरन जैसल ने श्रीचंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक रेलवे पुलिया, विष्णु घाट , सब्जी मंडी आदि का निरीक्षण किया। श्री चंद्राचार्य चौक और भगत सिंह चौक पर खड़े होकर जलनिकासी करायी। इधर ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र की कई कॉलोनियों में भी जलभराव से लोगों को असुविधा हुई। वर्षा रुकने के बाद दुकानदार दुकानों के बाहर जमा मलबा समेटते दिखे।

    बिजली गुल होने से परेशानी

    वर्षा के चलते गुरुकुल फीडर से पोषित जमालपुर कलां और इस गांव अंतर्गत कॉलोनियों की बिजली गुल रही। हालांकि मौसम ठंडा होने से गर्मी और उमस की मार नहीं झेलनी पड़ी। जलापूर्ति बाधित होने से थोड़ी असुविधा जरूर हुयी।

    दूधियाबंद में आठ दिनों से जलभराव, परेशानी

    दूधियाबंद में पिछले आठ दिनों से जलभराव से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। जिला महानगर कमेटी ने स्थानीय जनता से मुलाकात की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि स्थानीय विधायक के 23 वर्ष के कार्यकाल में स्थानीय जनता जलभराव की समस्या से जूझ रही है। जो ट्रिपल इंजन सरकार की नाकामी है। इस मौके पर तुषार कपिल, अजय गिरी, ऋषभ वशिष्ठ, ओम मलिक, नितिन यादव, करन सिंह राणा आदि मौजूद रहे।