Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee News: गुलफाम की दुकान से हटा गुप्ता चाट भंडार का काउंटर, बंद रहीं दोनों दुकानें

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:53 PM (IST)

    नारसन में गुप्ता चाट भंडार का काउंटर गुलफाम की दुकान से हटा दिया गया। पुलिस ने पहचान छिपाकर चाय बेचने के आरोप में गुलफाम का शांतिभंग में चालान किया। अशोक गुप्ता और गुलफाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि गुलफाम ने अपनी पहचान छिपाकर गुप्ता चाट भंडार के नाम से काउंटर लगाया था जिसके चलते यह कार्रवाई हुई। दोनों दुकानें बंद रहीं।

    Hero Image
    गुप्ता चाट भंडार का काउंटर लगाकर मुस्लिम युवक के चाय बेचने का मामला. Jagran

    संवाद सूत्र, जागरण, नारसन। गुप्ता चाट भंडार लिखा काउंटर लगाकर मुस्लिम युवक के चाय बेचने के मामले में पुलिस की कार्रवाई के बाद शनिवार को चाय की दुकान के आगे से काउंटर हटा लिया गया।

    इस दौरान चाट और चाय दोनों दुकानें बंद रहीं। पुलिस ने चाट भंडार के स्वामी अशोक गुप्ता और चाय की दुकान चलाने वाले गुलफाम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद अब गुलफाम का शांतिभंग में चालान भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलौर के नारसन में पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) निवासी अशोक गुप्ता की चाट की दुकान है। इसके ठीक बगल में पुरकाजी निवासी गुलफाम चाय-काफी की दुकान चला रहा था। उसकी दुकान के बाहर जो काउंटर रखा था, उसमें भी गुप्ता चाट भंडार लिखा हुआ था।

    आरोप है कि वह पहचान छिपाकर सामान बेच रहा था। शुक्रवार को किसी ग्राहक ने सामान लेने के बाद आनलाइन भुगतान के लिए दुकान में लगा क्यूआर कोड स्कैन किया तो बैंक खाताधारक का नाम गुलफाम लिखकर आया। इस पर लोग भड़क गए और पुलिस से शिकायत की। पुलिस जांच में सामने आया कि गुलफाम ने दुकान में अपनी कोई पहचान नहीं लगाई हुई थी।

    एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि इस पर नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त शर्मा की तहरीर पर अशोक गुप्ता और गुलफाम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।