Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की हत्या के लिए कोर्ट में घूम रहे थे मेरठ के बदमाश, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:10 PM (IST)

    मेरठ से हरिद्वार आई एक महिला की हत्या की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। कोर्ट परिसर में घूम रहे चार बदमाशों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया। महिला हत्या के एक मामले में वादी थी और तारीख पर आई थी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बदमाशों को महिला को मारने की सुपारी किसने दी थी।

    Hero Image
    महिला की हत्या के लिए कोर्ट परिसर में घूम रहे चार बदमाश गिरफ्तार. Concept

    जागरण संवाददाता, रुड़की । हत्या के एक मामले में तारीख पर आई मुकदमे की वादी महिला को मारने आए चार बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से एक पिस्टल और एक तमंचा समेत कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि एक आरोपित चकमा देकर भाग निकला। पु़लिस ने इन सभी पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार के कनखल निवासी एक महिला हत्या के एक मामले में वादी है। बुधवार को वह कोर्ट में तारीख पर आई थी। दोपहर को पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि कोर्ट परिसर के आसपास कुछ संदिग्ध युवक हथियारों के साथ घूम रहे हैं, जो किसी वारदात के इरादे से आए हैं।

    इस सूचना पर सीआइयू रुड़की और गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कोर्ट के मेनगेट के बाहर खड़े होकर तलाशी लेनी शुरू कर दी। यह देख वहां से कुछ युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन युवकों को पकड़ लिया। इनके पास से एक पिस्टल 32 बोर और पिस्टल और तमंचे के नौ कारतूस बरामद हुए। जबकि अन्य युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इनका पीछा किया।

    पुलिस ने माधोपुर अंडरपास से एक अन्य आरोपित को भी धर दबोचा। जबकि एक अन्य फरार हो गया। आरोपित के पास से एक तमंचा और एक-दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस सभी चार आरोपितों को कोतवाली ले आई।

    पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मनीकांत शर्मा निवासी ग्राम फिटकरी मवाना थाना इंचौली, मेरठ (उप्र), हर्षदीप मलिक और राजकुमार निवासी राहवती थाना बहसूमा जिला मेरठ, अनुज निवासी ग्राम झिझाडपुर थाना फलावदा, मेरठ बताया। आरोपितों ने बताया कि वह हत्या के एक मुकदमे की वादी महिला को मारने के लिए आए थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हत्या के मामले की वादी को मारने के इरादे से बदमाश कोर्ट के पास घूम रहे थे।

    आखिर किसने दी थी महिला की सुपारी

    रुड़की : कोर्ट परिसर के आसपास से पकड़े गए हथियारबंद बदमाश आखिर किसके इशारे पर आए थे। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से महिला की पहचान भी छिपाई है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। महिला को मारने की सुपारी किसने दी थी। अब पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।