हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व में शिकार करते पांच गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व में सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी चिल्लावाली रेंज के लालवाला बीट में हुई। आरोपियों के पास से वन्यजीवों को मारने के हथियार भी बरामद हुए हैं। वन विभाग ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार । राजाजी टाइगर रिजर्व की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई की। कर्मचारियों ने चिल्लावाली रेंज के अंतर्गत लालवाला बीट, कक्ष संख्या 1ए की दक्षिणी सीमा पर गश्त के दौरान पांच शिकारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपित रिजर्व की सीमा से लगे एक फार्म हाउस में दबोचे गए। इनके पास से वन्यजीवों को मारने के हथियार भी बरामद हुए हैं। वन क्षेत्राधिकारी शीतल सिंह ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
बुधवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इन आरोपितों में मेघनाथ और मिथुन निवासी ग्राम बंजारेवाला (हरिद्वार), विजय कुमार निवासी गंगाड़ी छुटमलपुर (उत्तर प्रदेश), अरुण कुमार निवासी मोमदपुर, शेरपुर हरिद्वार, अमन कुमार निवासी कौलागढ़, वाल्मीकि बस्ती देहरादून शामिल रहे।
राजाजी टाइगर रिजर्व के चील्लावाली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शीतल सिंह ने कहा कि संरक्षित क्षेत्र में शिकार या अवैध प्रवेश किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए गश्त और भी तेज की जा रही है। रिजर्व की जैव-विविधता से खिलवाड़ करने वालों पर अब और कड़ी कार्रवाई होगी। टाइगर रिजर्व की टीम में उप वन क्षेत्र अधिकारी गुरु देव, साधु राम, वन आरक्षी लव कुमार, तिरपन सिंह, पप्पू, अनिल शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।