Roorkee: गंगनहर में डूबे एक परिवार के तीन लोगों को अभी तक नहीं लगा सुराग, खोजबीन जारी
कलियर में गंगनहर में डूबे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस ने पुल से गंगनहर में छलांग लगाने वाले 25 युवकों को पकड़ा और उन पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। रामपुर निवासी मेहंदी हसन अपने परिवार के साथ कलियर आये थे जहां यह दुखद घटना घटी। गंगनहर में खोजबीन जारी है।

संवाद सूत्र जागरण, कलियर। गंगनहर में डूबकर लापता हुए एक ही परिवार के तीन लोगों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस ने हादसे के बाद पुल से गंगनहर में छलांग लगाने वाले 25 युवकों को पकड़ा। इन सभी पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। साथ ही इन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।
पंजाबनगर सरकारी अस्पताल मोहल्ला, थाना सिविललाइंस, जिला रामपुर, उप्र निवासी मेंहदी हसन (40) मुरादाबाद, उप्र के होटल में तंदूर का कारीगर था। मंगलवार को वह वह पत्नी , बेटे तौफिक (15), बेटी तुबा (10) समेत छह बच्चों साढू के परिवार के साथ कलियर आया था।
कलियर-धनौरी मार्ग पर गंगनहर की सीढियों पर बैठे हुए ताैकिक अचानक गंगनहर में गिर गया था। उसे बचाने के चक्कर में मेंहदी हसन गंगनहर में कुूदा था। इसी बीच मेहंदी हसन भी गंगनहर में डूब गया था। इसी बीच मेंहदी हसन की बेटी तुबा भी गंगनहर में गिर गई थी। एक ही परिवार के तीन लोगों के गंगनहर में डूबने से हड़कंप मच गया था।
जल पुलिस के गोताखोर इनकी तलाश कर रहे है लेकिन अभी तक इनका कोई पता नहीं चल पाया है। इनकी गंगनहर में तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने हादसेे को लेकर पुल से जान जोखिम में डालकर गंगनहर में छलांग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
गंगनहर पुल से छलांग लगा रहे कलियर, रहमतपुर, मेहवड़्, धनौरी, बढेढी राजपुताना आदि जगह रहने वाले 25 युवक पकड़े। पुलिस ने इन सभी का थाने लाकर पुलिस एक्ट में चालान किया है। पुलिस ने बाद में इन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।