Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: ऑपरेशन कालनेमि के तहत पंजाब का युवक गिरफ्तार, तंत्र-मंत्र से ठगी का आरोप

    हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत ज्वालापुर क्षेत्र से लुधियाना के हरजेंद्र सिंह नामक एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया। आरोपी तंत्र-मंत्र और जादू-टोना का प्रदर्शन कर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के अनुसार वह बाबा के वेश में कस्साबान क्षेत्र में घूम रहा था और संदेह होने पर पूछताछ की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    By Mehtab alam Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:02 PM (IST)
    Hero Image
    आपरेशन कालनेमि के तहत पंजाब का आरोपित धरा

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। आपरेशन कालनेमि के तहत ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने लुधियाना पंजाब निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपित तंत्र-मंत्र व जादू टोने की कला दिखाकर ठगी का प्रयास कर रहा था। आरोपित का चालान कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी, बहरूपियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाबा कस्साबान क्षेत्र में घूमता मिला। पूछताछ करने पर वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।

    कोतवाली लाकर पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हरजेंद्र सिंह निवासी पट्टियां कालोनी, टापड़ी, जिला लुधियाना पंजाब बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित बाबा के भेष में तंत्र-मंत्र, जादू -टोना आदि की कला दिखाकर स्थानीय व्यक्ति और यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। आरोपित का चालान कर दिया गया है।